Board Exams: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नियम और सख्त बना दिए हैं। अब परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारियों के मोबाइल सीज किए जाएंगे।
Board Exams: बोर्ड परीक्षा के दौरान पेपर लीक व सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्रों की फोटो वायरल होने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नियम और सख्त बना दिए हैं। अब परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारियों के मोबाइल सीज किए जाएंगे। केन्द्राध्यक्ष का मोबाइल भी इस दौरान लॉक रहेगा।
साथ ही सभी के मोबाइल फोन सीज हो गए हैं इसका शपथ पत्र केन्द्राध्यक्ष को रोजाना कलेक्टर प्रतिनिधि को देना होगा। कलेक्टर प्रतिनिधि भी रोजाना इस शपथ पत्र को मंडल के सोशल मीडिया ग्रुप पर भेजेंगे। परीक्षा खत्म होने के बाद सभी के मोबाइल वापस दिए जाएंगे।
परीक्षा के दौरान सिर्फ कलेक्टर प्रतिनिधि को एक मोबाइल रखने की अनुमति होगी। जिससे परीक्षा के दौरान की सभी ऑनलाइन गतिविधियां संपन्न होंगी। केन्द्राध्यक्ष सहित बाकी कर्मचारियों के मोबाइल परीक्षा अवधि के दौरान सीज रहेंगे।- एसपीएस बिसेन, जिला शिक्षा अधिकारी
यदि किसी कलेक्टर प्रतिनिधि के पास दो मोबाइल हैं तो वे भी सिर्फ एक ही मोबाइल अपने पास रख पाएंगे। दूसरे मोबाइल के उपयोग की अनुमति नहीं होगी। साथ ही कलेक्टर प्रतिनिधियों को अपने पास वही मोबाइल रखना है जिसमें मंडल का एप संचालित हो। यदि उनके दो वाट्सअप हैं तो परीक्षा के दौरान एक एकाउंट को अनइंस्टॉल करना होगा।
बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग ने 76 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। अभी विभाग ने 26 हजार 611 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था के हिसाब से प्लान बनाया है। अधिकारियों की मानें तो परीक्षार्थियों की अतिरिक्त संख्या के हिसाब से भी प्लान बनाया गया है। जिससे परीक्षा केन्द्रों की संख्या को बढ़ाने की जरूरत न पड़े। जिले में 8 परीक्षा केन्द्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा है।
इनमें कन्या उमावि जुमेराती, उमावि रायपुर, कन्या उमावि पुरानी इटारसी, कन्या उमावि सोहागपुर, कन्या उमावि सिवनीमालवा, मास्टर माइंड उमावि पिपरिया, कन्या उमावि माखननगर व सीएम राइज टैगोर बनखेड़ी शामिल हैं। वहीं उमावि खपरिया सिवनीमालवा व राइजिंग पब्लिक स्कूल पगढ़ाल को संवेदनशील की श्रेणी में है।
कुल परीक्षा केन्द्र - 76
कुल परीक्षार्थी - 26611
10वीं के परीक्षार्थी - 15466
12वीं के परीक्षार्थी - 11145