नर्मदापुरम

पुलिस की चेकिंग देख घबराया बेटा, यू टर्न लेते ही कार ने उड़ाया, मची चीख पुकार

MP News: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें मां-बेटी मौत हो गई और बेटा घायल है।

less than 1 minute read

MP News: मध्यप्रदेश के इटारसी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां नर्मदापुरम से बैतूल जाने वाले फोरलेन पर घाटली नहर के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें मां और बहन की मौत हो गई और युवक घायल है। पूरी घटना शाम 6 बजे के करीब की बताई जा रही है।

टीआइ गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि आर्डनेंस फैक्ट्री इटारसी निवासी साक्षी चौधरी (23) का मुंबई में स्टाफ सर्विस कमिशन में सिलेक्शन हुआ था। वह मां चित्रलेखा चौधरी (42) और भाई यश चौधरी (20) के साथ बाइक से नर्मदापुरम में मेडिकल टेस्ट कराने गई थी। तीनो बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ।


मौके पर पुलिस की वाहन चेकिंग चल रही थी। ये देखते ही बाइक चला रहा यश घबरा गया और अचानक उसने फोरलेन पर बाइक से यूटर्न ले लिया। इस दौरान पीछे से तेज रतार में आ रही कार से टक्कर हो गई। हादसे में साक्षी और उसकी मां की मौके पर मौत हो गई, भाई घायल है।

साक्षी के पिता मनोज चौधरी इटारसी ऑर्डनेंस फैक्टरी के सीएमपी क्षेत्र में कार्यरत हैं। परिवार स्टाफ क्वार्टर में रहता है। टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि दोनों शव अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया है। शनिवार को पीएम होगा। जिस कार से टक्कर हुई थी, उसे जब्त कर लिया गया है। चालक को भी हिरासत में लिया गया है। घायल यश चौधरी को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

Published on:
03 May 2025 07:54 am
Also Read
View All

अगली खबर