नर्मदापुरम

सड़क पर बिखरी शराब, लूट मचाने उमड़ी भीड़, तस्कर स्कूटी छोड़ फरार

liquor scattered on road: प्रतिबंध के बाद भी शहर में अवैध शराब का कारोबार जोरों पर है। एमपी में अवैध शराब की बोरियों से भरी स्कूटी बीच सड़क पर पलट गई, जिसके बाद लोग बोतलें लूटने के लिए जुट गए।

2 min read

liquor scattered on road: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में शुक्रवार को अवैध शराब से भरी बोरी लेकर जा रहे शराब तस्कर की स्कूटी एसपीएम गेट नंबर 1 के सामने अनियंत्रित हो गई। जिससे स्कूटी चालक गिर गया। बोरी में भरी शराब की बोतलै सड़क पर बिखर गई। इसके बाद तो शराब लूटने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही आबकारी अमला मौके पर पहुंचा। बोतलें उठा रहे लोगों को हटा कर 4 पेटी शराब और स्कूटी जब्त की। अमला स्कूटी मालिक की तलाश कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग 11 बजे बगैर नंबर की स्कूटी से अवैध शराब का परिवहन कर रहा था। तेज रतार में जा रही स्कूटी फिसलते ही चालक फरार हो गया। बोरी में भरी शराब की बोतलें लोग उठाकर भागने लगे। मौके पर पहुंचे आबकारी अमले ने स्कूटी और 24 हजार रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब जब्त कर ली है।

शराब जब्त, आरोपी की तलाश

इस संबंध में आबकारी निरीक्षक सुयश फौजदार का कहना है कि स्कूटी और सड़क पर बिखरी चार पेटी शराब को जब्त कर लिया है। आरोपी की पहचान करने के लिए स्कूटी के चेचिस नंबर से वाहन मालिक की जानकारी आरटीओ से ली जा रही है। आसपास के सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है।

बगैर नंबर के वाहनों से हो रही शराब की तस्करी

शहर क्षेत्र में शराब की बिक्री प्रतिबंधित होने के बाद से अवैध शराब तस्कर बगैर नंबर के दो पहिया वाहनों का इस्तेमाल करे रहे हैं। शराब की पेटियां जमा कर ग्वालटोली, बालागंज, आईटीआ छोटी पहाड़िया सहित कई इलाकों में सप्लाई की जा रही हैं।

चेचिस से मालिक की तलाश जा रही

विभाग ने शराब तस्कर की पहचान करने के लिए बगैर नंबर की स्कूटी के चेचिस नंबर के आधार पर आरटीओ से वाहन मालिक की जानकारी मांग रहा है। इसके बाद वाहन मालिक पर शराब तस्करी का मामला दर्ज किया जाएगा।

Published on:
19 Apr 2025 10:50 am
Also Read
View All

अगली खबर