राष्ट्रीय

बिहार में नहीं थम रहा गुनाह, बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट लिए 1 करोड़ रुपए

Bihar Crime: बिहार राजधानी पटना में दिनदहाड़े लगभग 1 करोड़ रुपये की लूट की वारदात सामने आई है। इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है।

2 min read
Mar 18, 2025
पटना में दिनदहाड़े 1 करोड़ की लूट

Bihar Crime:बिहार में इन दिनों अपराध चरम पर पहुंच गया है। अपराधियों के हौसले इतने बुुलंद हो गए है कि पुलिस अधिकारियों को ही निशाना बना रहे है। बीते दिनों हुई हिंसक झड़प में दो पुलिस अधिकारियों की जान चली गई और कई जख्मी हो गए। यह मामला अभी शांत नहीं हुआ और बिहार से एक नई घटना सामने आ गई। राजधानी पटना में बुधवार को अपराधियों ने एक करोड़ रुपए की लूट को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

अपराधियों ने दिन दहाड़े घटना को दिया अंजाम

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक करोड़ रुपए लूट लिए। कंकड़बाग के अशोक नगर में की यह घटना बताई जा रही है। रूपसपुर के रहने वाले अभिषेक और राजू जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए बड़ी रकम लेकर अशोक नगर के रोड नंबर 14 पर आए थे। इस दौरान 4 से 5 अपराधियों ने हथियार के दम पर पैसे लूटकर फरार हो गए।

अपराधियों की हुई पहचान, गिरफ्तार के लिए स्पेशल टीम का गठन

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पटना पूर्वी के एसपी डॉक्टर के रामदास ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन कर लिया गया है। पुलिस को शक है कि इस घटना में जमीन दलाल की भी भूमिका संदिग्ध हो सकती है। पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों का पता लगाया जा सके। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। इस लूट की वजह से एक बार फिर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए है।

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

इस घटना को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी ने लिखा, मुख्यमंत्री की नाक के नीचे फिर आज राजधानी पटना में करोड़ों की लूट। हत्या, लूट, चोरी, रंगदारी, बलात्कार और भ्रष्टाचार ही नीतीश सरकार की एकमात्र उपलब्धि है। NDA के बड़बोले अहंकारी नेता चुप है क्योंकि सबका हिस्सा फिक्स है। अपराधी सचेत है क्योंकि मुख्यमंत्री अचेत है। अपराधियों की बहार है। क्योंकि CM नीतीशे कुमार है।

Published on:
18 Mar 2025 09:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर