पंजाब सरकार ने जेलों में भ्रष्टाचार और ड्रग नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कहा कि उसने 25 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार और ड्रग नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बीते कुछ दिनों से जेलों में ड्रग पहुंचने की घटनाओं के बाद तीन उप अधीक्षकों और दो सहायक अधीक्षकों सहित 25 अधिकारियों को निलंबित किया गया है। पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेकने के लिए कार्रवाई की जा रही है। जेलों के अंदर चल रहे ड्रग नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए यह कार्रवाई की गई है।
मान सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि बीते कुछ महीने से जेलों के अंदर ड्रग का नेटवर्क चल रहा है। कैदियों के पास आसानी से नशा पहुंच रहा था। बीते कुछ महीनों इस प्रकार की लगातार शिकायते सामने आई। पंजाब सरकार ने कहा कि भ्रष्टाचार और ड्रग नेटवर्क के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है। प्रदेश की जेलों में भ्रष्टाचार और ड्रग नेटवर्क की मिली जानकारी के आधार पर यह एक्शन लिया गया है।
आपको बता दें कि दो महीने पहले जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को हाई सिक्योरिटी वाली बठिंडा सेंट्रल जेल से स्थानांतरित कर दिया था। अधिकारियों को शक के आधार पर हिरासत में लिए गए गैंगस्टर पंजाब की जेलों से ड्रग सिंडिकेट चला रहे हैं। एनसीबी ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी भगवानपुरिया को नारकोटिक्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों की अवैध तस्करी की रोकथाम (पीआईटी एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था।
पुलिस के अनुसार, भगवानपुरिया के खिलाफ पंजाब और अन्य राज्यों में 128 एफआईआर दर्ज हैं, को 2015 में एक हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था और तब से वह पंजाब की कई जेलों में बंद है।