गुरुग्राम के सरस्वती एन्क्लेव के जे ब्लॉक के मकान में शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने से चार युवकों की मौत।
हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में बड़ा हादसा हुआ है। यहां सेक्टर 10 में एक मकान में आग लग गई। और बिहार (Bihar) के रहने वाले चार युवकों की जलने से मौत (Fire Accident) हो गई। बताया जा रहा है की चारों युवक रूम में सो रहे थे। आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाकर सभी शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया था लेकिन चारों युवकों की मौत हो गई।
बता दें कि गुरुग्राम सेक्टर 10 के सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक में शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लग गई। जिससे बिहार के रहने वाले चार लोग जिंदा जले गए। यह घटना देर रात 12:00 बजे की है। दमकल विभाग की टीमों ने आग पर काबू पाकर चारों शवों को बाहर निकालकर मॉर्चरी में रखवाया।
युवकों के चाचा ने बताया कि दो उनके भाई के बेटे और एक छोटे भाई का बेटा था। एक रिश्तेदार था। उनके बच्चे ने उन्हें आग लगने के बारे में जानकारी दी थीबहू गांव गई थी और इस कारण चारों एक ही रूम में सो रहे थे और रिश्तेदार गांव से घुमने आया था। 15-17 दिन पहले यहां आया था। उन्होंने बताया कि वह 20 साल से यहीं रह रहे हैं।
हादसे में चार लोग मारे गए इनमे 17 वर्षीय अमन और साहिल, मुश्ताक और आलम है। बता दें की अमन दसवीं क्लास में पढ़ता था। बाकि तीन गारमेंट्स कम्पनी में टेलर का काम करते थे। बताया जा रहा है जिस वक्त आगजनी की घटना हुई उस वक्त साहिल और अमन के परिजन भी बराबर वाले कमरे में मौजूद थे। उन्होंने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयानक थी की पूरी तरह कमरे में आग फैल गई। जिसमे झूलसने से मौत हो गई।