राष्ट्रीय

Delhi Pollution: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 50% सरकारी कर्मचारी करेंगे ये काम

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण (Delhi Pollution) को देखते हुए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने स्कूल के साथ-साथ सरकारी दफ्तरों को भी बंद करने का फैसला लिया। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को एक्स (X) पोस्ट पर बताया है कि प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम लागू करने का फैसला लिया है।

less than 1 minute read

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) के कारण वहां पर रोज अलग-अलग फैसले लिए जा रहे है। हाल ही में दिल्ली सरकार ने (Aam Aadmi Party) ने एक बड़ा फैसला लिया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को एक्स(X) पोस्ट पर बताया है कि प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम लागू करने का फैसला लिया है। सरकार द्वारा लिया गए फैसले के अनुसार 50% कर्मचारियों को अब अपना काम वर्क फ्रॉम होम करना होगा।

स्कूलों कॉलेज को किया बंद

दिल्ली में वायु प्रदूषण अति गंभीर श्रेणी में पहुंचते ही दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए। सभी कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी। साथ ही NCR के जिलों में से फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा में भी प्रशासन ने 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। वहीं कॉलेजों की बात करें तो जामिया मिलिया इस्लामिया, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने भी ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया।

Also Read
View All

अगली खबर