राष्ट्रीय

सोने की बड़ी लूट में फंसे थे एक्ट्रेस Ranya Rao के सौतेले पिता, अब सालों बाद बेटी भी तस्करी में फंसी

Ranya Rao: एक्ट्रेस रान्या राव पुलिस महानिदेशक रैंक के वरिष्ठ अधिकारी की सौतेली बेटी हैं। राव को 3 मार्च को दुबई से लौटते समय एयरपोर्ट पर रोक लिया था।

2 min read
Mar 06, 2025
कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव

Ranya Rao: कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। बेंगलुरु एयपोर्ट पर करीब 14 किलो सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद एक्ट्रेस के घर पर छापा मारा गया। राजस्व खुफिया निदेशायलय ने बताया कि उनके घर पर छापेमारी के दौरान 2.06 करोड़ रुपये के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया। एक्ट्रेस के सौतेले पिता पर भी सोने की लूट मामले के आरोप लगे थे।

सौतेले पिता का सोने की खेप की संदिग्ध लूट से जुड़ा था मामला 

रान्या राव के पिता पर भी एक सोने की खेप की संदिग्ध लूट से मामला जुड़ा हुआ है। जो जौहरी द्वारा बस में कर्नाटक से केरल ले जाया जा रहा था। इस मामले में कई निचले स्तर के पुलिस अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप भी लगे थे और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को उनके पद से हटा दिया गया था।

दुबई से लौटते समय रान्या राव को एयरपोर्ट पर रोका

बता दें कि एक्ट्रेस रान्या राव पुलिस महानिदेशक रैंक के वरिष्ठ अधिकारी की सौतेली बेटी हैं। राव को 3 मार्च को दुबई से लौटते समय एयरपोर्ट पर रोक लिया था। डीआरआई के अधिकारियों को जांच करने पर उसके कब्जे से करीब 14 किलो सोने की छड़े जब्त की। 

18 मार्च तक एक्ट्रेस को DRI की हिरासत में भेजा

DRI के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को जब्त की गई सोने की छड़े हाल के दिनों में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की सबसे बड़ी जब्तियों में से एक है। वहीं गिरफ्तारी के बाद आर्थिक अपराध की विशेष कोर्ट ने एक्ट्रेस को 18 मार्च तक डीआरआई की हिरासत में भेज दिया। उनके आवास पर भी तलाशी ली गई। 

अधिकारियों ने एक्ट्रेस के घर की ली तलाशी

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के घर की अधिकारियों ने तलाशी ली। एक्ट्रेस के घर से कीमती सामान बरामद किया। अधिकारी ने कहा कि एक्ट्रेस के आवास से 2.06 करोड़ रुपये के आभूषण और 2.67 करोड़ का कैश जब्त किया गया। मामले में अब तक कुल जब्ती 17.29 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने इस कार्रवाई को सोने की तस्करी नेटवर्क पर एक बड़ी कार्रवाई बताया है। 

Updated on:
06 Mar 2025 09:29 am
Published on:
06 Mar 2025 09:26 am
Also Read
View All

अगली खबर