चीन के साथ दो दिन की बातचीत की अगुवाई कर रहे अमरीका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि वार्ता सफल रही और इसका विस्तृत विवरण सोमवार को जारी किया जाएगा।
ट्रंप टैरिफ पर जारी व्यापारिक तनाव के बीच अमरीका ने रविवार रात घोषणा की कि स्विट्जरलैंड के जिनेवा में उसने चीन के साथ व्यापार समझौता कर लिया है। पहले खबरें आई थीं कि दोनों देशों के बीच कुछ वस्तुओं पर टैरिफ को लेकर बातचीत आगे नहीं बढ़ रही लेकिन बाद में वे समझौते पर पहुंच गए। चीन के साथ दो दिन की बातचीत की अगुवाई कर रहे अमरीका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि वार्ता सफल रही और इसका विस्तृत विवरण सोमवार को जारी किया जाएगा।
बेसेंट ने कहा कि उनके साथ बातचीत में अमेरीकी राजदूत जैमीसन ग्रीर और चीन की ओर से उनके उप प्रधानमंत्री और दो मंत्री शामिल थे। बातचीत के बारे में बेसेंट और जैमीसन ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से चर्चा की थी। बेसेंट ने इसे अहम बताया कि दोनों देश इतनी जल्दी समझौते पर पहुंच गए, इससे लगता है कि मतभेद इतने बड़े नहीं थे जितने माने जा रहे थे। ग्रीर ने कहा कि हम सिर्फ यह जानते थे कि वार्ता क्यों हो रही है क्योंकि अमेरीका का चीन के साथ 1.2 ट्रिलियन का व्यापार घाटा है। हमें विश्वास है कि चीन के साथ समझौते से हमें राष्ट्रीय आपातकाल से निकलने में मदद मिलेगी।
वार्ता से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया था कि वह चीन पर टैरिफ दर को मौजूदा 145 प्रतिशत से घटाकर 80 प्रतिशत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह सब स्कॉट पर निर्भर करता है, मुझे खुशी है कि चीन के साथ बातचीत में पर्याप्त प्रगति हुई है।