राष्ट्रीय

Air India Plane Crash इस मामले में पड़ेगा भारत को काफी महंगा, सुनकर हिली पूरी इंडस्ट्री

Ahmedabad Plane Crash : Air India के प्लेन क्रैश में 241 यात्रियों की जान चली गई थी।

2 min read
Jun 16, 2025
अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान 12 जून को हुआ था क्रैश। File Pic

Ahmedabad Air India Plane Crash भारत के एविएशन इंडस्ट्री के इतिहास में सबसे बड़े इंश्योरेंस क्लेम में से एक होने वाला है, जिस हादसे में 12 जून को 241 हवाई यात्रियों की मौत हो गई थी। Bloomberg ने इंडस्ट्री सूत्रों और बीमा के डेटा के आधार पर यह दावा किया है।

पिछले एक दशक में देश का सबसे महंगा एविएशन आधारित नुकसान : नारायणन

रिपोर्ट में बताया गया है कि बीमा का कुल पेआउट 475 मिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। यह पिछले एक दशक में देश का सबसे महंगा एविएशन आधारित नुकसान होगा। Bloomberg ने जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सीएमडी रामस्वामी नारायणन का इंटरव्यू करने के बाद यह रिपोर्ट जारी की है।

जानमाल के नुकसान का बीमा क्लेम 350 मिलियन डॉलर तक

नारायणन ने बताया कि Air India का जो विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसका इंजन और दूसरे हिस्से का अकेले का बीमा दावा 125 मिलियन डॉलर तक जा सकता है। इसके अलावा हादसे में विमान यात्रियों के साथ जहां वह क्रैश हुआ, वहां आसपास मौजूद लोगों की भी जान गई, जिससे जानमाल के नुकसान का बीमा क्लेम 350 मिलियन डॉलर तक हो सकता है। दोनों मिलाकर 475 मिलियन डॉलर बैठता है।

बीमा दावा भारत में एविएशन इंडस्ट्री के प्रीमियम से 3 गुना अधिक

ग्लोबल डेटा के हवाले से एजेंसी ने कहा कि 475 मिलियन डॉलर का बीमा दावा 2023 में भारत में एविएशन इंडस्ट्री के कुल इकट्ठा प्रीमियम से 3 गुना अधिक है। यह बीमा दावा वैश्विक एविएशन उद्योग और रीइंशयोरेंस इंडस्ट्री पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। इससे घरेलू विमानन कंपनियों को अगले रीन्यूवल साइकिल में कहीं ज्यादा प्रीमियम चुकाना पड़ सकता है।

बीमा दावे के सेटलमेंट में लंबा समय लगता है

नारायणन ने कहा कि बीमा कंपनियां Hull Claim पहले निपटाती हैं, जिससे सेटलमेंट में लंबा समय लगता है। इसमें विदेशी पीड़ित क्रॉस बार्डर मुकदमे कर सकते हैं। GlobalData के सीनियर इंश्योरेंस एनालिस्ट स्वरूप कुमार सहूर ने कहा कि अब तक एयर इंडिया ने बीमा दावे पर कोई बयान जारी नहीं किया है। इस हादसे से एविएशन प्रीमियम बढ़ेगा, जो तत्काल या वार्षिक रीनूवल में देखने को मिल सकता है।

Updated on:
17 Jun 2025 02:15 pm
Published on:
16 Jun 2025 08:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर