Politics News: केंद्रीय मंत्री Chirag Paswan एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में हैं। दरअसल, चिराग पासवान ने आरक्षण के मुद्दें पर बात करते हुए कहा था कि मंत्री पद को लात मार दूंगा। इस बयान के बाद चिराग पासवान के NDA छोड़ने की अटकलें लगनी शुरू हो गई है।
Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में हैं। दरअसल, चिराग पासवान ने आरक्षण के मुद्दें पर बात करते हुए कहा था कि मंत्री पद को लात मार दूंगा। इस बयान के बाद चिराग पासवान के NDA छोड़ने की अटकलें लगनी शुरू हो गई है। वहीं अब इस पर चिराग पासवान ने अपना बयान दिया है।
NDA छोड़ने की अटकलों को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि ना ही उनके पिता रामविलास पासवान सत्ता के भूखे और ना ही वो सत्ता के भूखे हैं। कोई मुगेंरी लाल के सपने देख रहा है तो उसे देखने दीजिए।
चिराग पासवान ने कहा कि पीएम मोदी (Narendra Modi) और मेरे संबंधों से कोई भी व्यक्ति परेशान है तो उसे मैं बताना चाहता हूं कि कोई भी मुझे और पीएम मोदी को अलग नहीं कर सकता है। मैं सभी को स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऐसा कभी नहीं हो सकता। मैं पीएम मोदी के सपने को आगे बढ़ाऊंगा।