राष्ट्रीय

अमित शाह ने बदला अपना आधिकारिक ईमेल एड्रेस, शेयर की नई ईमेल आईडी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की कि उन्होंने अपना आधिकारिक ईमेल पता ज़ोहो मेल में बदल दिया है। अमित शाह ने अपनी नई ईमेल आईडी शेयर की है।

2 min read
Oct 08, 2025
गृह मंत्री अमित शाह। (फोटो- IANS)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अपना आधिकारिक ईमेल एड्रेस बदल लिया है। अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक आधिकारिक पोस्ट कर यह जानकारी दी है। अब वे जीमेल की जगह जोहो मेल का प्रयोग करेंगे। बता दें कि जोहो कॉर्प ने हाल ही में 'अराटाई' नाम से अपना मैसेजिंग एप्लीकेशन लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य भारतीय बाजार पर कब्जा करना है, जहां वर्तमान में मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप का प्रभुत्व है।

ये भी पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक मुरारी गौतम ने दिया इस्तीफा

नई ईमेल आईडी की शेयर

गृह मंत्री ने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट में लिखा, मैंने अपना ईमेल एड्रेस जोहो मेल पर स्विच कर लिया है। कृपया मेरे ईमेल पते में हुए बदलाव पर ध्यान दें। मेरा नया ईमेल एड्रेस 'amitshah.bjp @ http://zohomail.in.' है। भविष्य में मेल के जरिए पत्राचार के लिए कृपया इसी पते का इस्तेमाल करें। उन्होंने 'एक्स' पोस्ट के अंत में लिखा, इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।

जानें क्या है जोहो मेल

जोहो मेल एक सुरक्षित और प्रोफेशनल ईमेल सेवा है, जो यूजर्स को बेहतर डेटा प्रबंधन और आसान मेलिंग अनुभव प्रदान करती है। यह खासतौर पर कंपनियों और प्रोफेशनल्स के लिए बनाई गई है। हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी अपना आधिकारिक ईमेल पता जोहो मेल पर स्विच किया था, जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई है।

जीमेल का एक बेहतरीन विकल्प

जोहो मेल, जोहो कॉर्पोरेशन की ओर से पेश की गई एक ऑनलाइन ईमेल सेवा है, जो जीमेल या आउटलुक का एक बेहतरीन विकल्प है। आप अपनी कंपनी या संगठन के अपने डोमेन से ईमेल अकाउंट बना सकते हैं, जिससे आपके व्यवसाय को एक प्रोफेशनल पहचान मिलती है।

सुरक्षा और फीचर्स

इसमें सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है। जोहो मेल एन्क्रिप्शन, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और स्पैम फिल्टर जैसे फीचर्स देता है, जो आपके ईमेल को सुरक्षित और सुरक्षित रखते हैं। जोहो मेल में डिजिटल ऑर्गनाइजेशन के लिए फोल्डर, लेबल, स्ट्रीम फीचर, कैलेंडर और टू-डू लिस्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो आपकी टीम के लिए सहयोग और काम को आसान बनाती हैं।

जोहो मेल के फायदे

इसके अलावा, जोहो मेल यूजर्स को बिना किसी विज्ञापन के एक साफ-सुथरा और ऐड-फ्री अनुभव भी देता है। जोहो मेल का एक और फायदा यह है कि यह जोहो के अन्य टूल्स जैसे जोहो सीआरएम, जोहो डॉक्स और जोहो प्रोजेक्ट के साथ आसानी से जुड़ जाता है, जिससे आपका काम और भी सुचारू हो जाता है। आप किसी भी डिवाइस (चाहे वह कंप्यूटर हो, लैपटॉप हो या मोबाइल) से जोहो मेल को एक्सेस कर सकते हैं, जिससे आपकी मेलिंग हर वक्त और कहीं से भी संभव हो जाती है।

ये भी पढ़ें

आंध्र प्रदेश के कोनासीमा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Updated on:
08 Oct 2025 05:35 pm
Published on:
08 Oct 2025 05:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर