Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर गृहमंत्री अमित शाह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। अमित शाह ने कहा है कि हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है।
Operation Sindoor: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद देशभर में रोष की लहर दौड़ गई थी। पाकिस्तान की ओर से आए आतंकवादियों ने 26 निहत्थे पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। सरकार और विपक्ष दोनों ने इस हमले का बदला लेने पर एकमत होकर राष्ट्रीय एकता का परिचय दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी थी। इसके बाद मंगलवार रात 6 और बुधवार 7 मई की सुबह के बीच भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद कुल 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयरस्ट्राइक की। इस कार्रवाई में 90 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस सैन्य अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है।
इस सफल ऑपरेशन के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। पहलगाम में निर्मम तरीके से मारे गए अपने भाईयों की मौत का बदला है Operation Sindoor। मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
अमित शाह की इस प्रतिक्रिया को देशवासियों ने व्यापक समर्थन दिया है। सोशल मीडिया पर लोग सेना के इस साहसी कदम की सराहना कर रहे हैं और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर अब आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक रणनीति का प्रतीक बन गया है।