राष्ट्रीय

Bank Holiday: बुधवार को बैंक रहेंगे बंद, जानें RBI ने क्यों दी 11 जून की छुट्टी

Bank Holiday: बैंकों की छुट्टी के दिन ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। ग्राहक सुविधाजनक वित्तीय लेनदेन के लिए इन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

2 min read
Jun 10, 2025
बुधवार को बंद रहेंगे बैंक (Photo-Patrika)

Bank Holiday: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक अवकाश कैलेंडर के मुताबिक बुधवार यानी 11 जून को बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन संत गुरु कबीर जयंती और सागा दावा के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। RBI के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, यह छुट्टी मुख्य रूप से दो जगह लागू होगी।

जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक

11 जून को शिमला और गंगटोक में संत गुरु कबीर जयंती (Sant Kabir Jayanti) अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। यह दिन 15वीं सदी के संत और कवि कबीरदास की याद में जयंती मनाई जाती है। बता दें कि बुधवार को बैंकों में उन इलाकों में छुट्टी रहेगी जहां पर यह त्योहार धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से अहम है। इसलिए इन शहरों में बैंकों का अवकाश रहेगा।

इस महीने और कब-कब रहेगी छुट्टी

  • 11 जून को संत गुरु कबीर जयंती/सागा दावा पर शिमला और गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे
  • 14 जून को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद
  • 15 जून को साप्ताहिक अवकाश के कारण सभी राज्यों में बैंक बंद
  • 21 जून को वट पूर्णिमा के अवसर पर महाराष्ट्र (मुंबई और बेलापुर) में बैंक बंद
  • 22 जून को साप्ताहिक अवकाश के कारण सभी राज्यों में बैंक बंद
  • 26 जून को जम्मू-कश्मीर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
  • 28 जून को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद
  • 29 जून को रविवार होने के कारण देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 30 जून को रेम्ना नी के अवसर पर मिजोरम (आइजोल) में बैंक बंद

इस हफ्ते दो और दिन बंद रहेंगे बैंक

बता दें कि बुधवार के अलावा इस हफ्ते दो दिन और बैंकों का अवकाश रहेगा। दरअसल, 14 जून को महीने का दूसरा शनिवार है और RBI के अवकाश कैलेंडर के मुताबिक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी होती है, इसलिए 14 जून को भी बंद रहेंगे। वहीं 15 जून को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंकों का अवकाश रहेगा।

ये सेवाएं रहेंगी चालू

बैंकों की छुट्टी के दिन ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। ग्राहक सुविधाजनक वित्तीय लेनदेन के लिए इन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। वहीं फंड ट्रांसफर अनुरोध NEFT/RTGS ट्रांसफर फॉर्म, डिमांड ड्राफ्ट अनुरोध फॉर्म और चेकबुक फॉर्म का उपयोग करके किया जा सकता है। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड को कार्ड सेवाओं के माध्यम से सुरक्षित किया जा सकता है।

Published on:
10 Jun 2025 07:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर