राष्ट्रीय

तुम बहुत हॉट हो… लड़की के साथ Rapido ड्राइवर की घिनौनी हरकत, पूरा मामला जानकर भड़क उठे जज, कर दिया बेल रिजेक्ट

बेंगलुरु की अदालत ने 27 वर्षीय रैपिडो बाइक चालक महेश यमनूर की जमानत याचिका खारिज कर दी है। उस पर एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है। अदालत ने कहा कि आरोपी ने महिलाओं के आत्मसम्मान और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला अपराध किया है, इसलिए जमानत नहीं दी जा सकती।

2 min read
Oct 05, 2025
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (फोटो- ANI)

बेंगलुरु की अदालत ने 27 साल के रैपिडो बाइक चालक को जमानत देने से साफ इनकार कर दिया है। उसपर कथित तौर पर एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है।

आरोपी की पहचान महेश यमनूर के रूप में हुई है। उसकी जमानत याचिका को खारिज करते हुए अतिरिक्त सिटी सिविल एवं सत्र न्यायाधीश राजीव गौड़ा ने कहा कि आरोपी ने ऐसा अपराध किया है, जिससे महिलाओं के आत्मसम्मान और उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचती है।

ये भी पढ़ें

पत्नी-मां का जीवन भर ख्याल रखना पुरुष का फर्ज, 21000 मासिक भत्ता देने के खिलाफ HC पहुंचे पति-बेटों को जज ने खूब झाड़ा

न्यायमूर्ति बोले- ऐसी गतिविधियां समाज में तेजी से बढ़ रही हैं

न्यायमूर्ति यमनूर ने आगे कहा कि आजकल इस प्रकार की गतिविधियां समाज में तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे आम जनता, खासकर महिलाओं, स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को काफी परेशानी के साथ मानसिक पीड़ा हो रही है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की वारदात से महिलाओं की गरिमा प्रभावित होती है। इसलिए, इस प्रकार की गतिविधियों को शुरुआती चरण में ही रोकना होगा। बता दें कि पीड़िता ने एचएएल पुलिस स्टेशन में रैपिडो ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

मेट्रो स्टेशन से पीजी के लिए बुक की थी बाइक

पीड़िता के मुताबिक, 7 सितंबर, 2025 को सुबह 9 बजे उसने कुंडलाहल्ली मेट्रो स्टेशन से अपने पीजी के लिए एक रैपिडो बाइक बुक की थी। रास्ते में रैपिडो ड्राइवर ने महिला को गंदी नीयत से छुआ।

जब महिला ने विरोध किया, तो उसने तुरंत माफी मांग ली और गाड़ी चलाता रहा। लड़की को उसके डेस्टिनेशन पर छोड़ने के बाद ड्राइवर अपने फोन पर अश्लील वीडियो देखने लगा। उसके प्राइवेट पार्ट दिख रहे थे। देखते ही देखते वह अश्लील हरकतें भी करने लगा।

पीड़िता से ड्राइवर ने कहा- तुम काफी हॉट हो

उसकी गंदी हरकतों को देखकर पीड़िता ने उसे पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। इसपर ड्राइवर ने पीड़िता को घेर लिया और कहा कि तुम काफी हॉट हो।

वहीं, आरोपी ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कोर्ट में कहा कि उसे इस मामले में झूठा फंसाया गया है। इस अपराध के लिए कोई ठोस सबूत नहीं है।

वहीं, आरोपी की दलील पर सरकारी वकील ने आपत्ति दर्ज की। उन्होंने कहा कि आरोपी के अपराधों में शामिल होने के पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। जांच चल रही है और हिरासत में पूछताछ जरूरी है।

उन्होंने कहा कि अगर उसे जमानत पर रिहा किया जाता है, तो पीड़िता के साथ वही घटना दोहराने की संभावना है। साथ ही शिकायतकर्ता व गवाहों को जान का भी खतरा है। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया।

Also Read
View All

अगली खबर