राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर घूमने जा रहे सैलानियों को बड़ा झटका! इन 48 पर्यटन स्थलों पर रोक, देखें लिस्ट

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुरक्षा की चिंता के कारण दर्जनों रिसॉर्ट और कई मशहूर पर्यटक जगहों को बंद कर दिया है। सरकार के इस फैसले से घाटी की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।

2 min read
Apr 29, 2025

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर सरकार ने हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर करीब 48 रिसॉर्ट और कई प्रमुख पर्यटक स्थलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। हमले के बाद घाटी में फिर से आतंक की आहट सुनाई दे रही है।

48 रिसॉर्ट और कई पर्यटन स्थल बंद

बंद किए गए रिसॉर्ट्स और पर्यटक स्थल दूधपात्री, वेरीनाग, गुलमर्ग, सोनमर्ग और डल झील जैसे लोकप्रिय नामों को भी शामिल करते हैं, जो आम तौर पर हजारों पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। घाटी की खूबसूरत वादियां, बर्फ से ढके पहाड़ और शांत झीलें पर्यटकों के बीच खासा आकर्षण रखती हैं। लेकिन फिलहाल सरकार ने इन जगहों पर पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अस्थायी प्रतिबंध लगाए हैं।

जिले और पर्यटक स्थलों की लिस्ट

बांदीपोरा- गुरेज घाटी- गैर स्थानीय लोगों के लिए बंद
बडगाम- यूसमार्ग
बडगाम- तौसीमैदान
बडगाम- दूधपथरी
कुलगाम-अहरबल
कुलगाम-कौसरनाग
कुपवाड़ा-बंगस
कुपवाड़ा- करिवान गोताखोर
कुपवाड़ा-चंडीगाम
हंदवाड़ा-बंगस घाटी
सोपोर- वुलर/वाटलैब
सोपोर- रामपोरा और राजपोरा
सोपोर-चेरहार
सोपोर- मुंडिज-हमाम-मरकूट झरना
सोपोर- खंपू, बोस्निया, विजीटॉप
अनंतनाग- सूर्य मंदिर खीरीबल
अनंतनाग- वेरीनाग गार्डन
अनंतनाग- सिंथन टॉप
अनंतनाग- मार्गनटॉप
अनंतनाग-अकाड पार्क
बारामूला- हब्बा खातून प्वाइंट कवंर
बारामूला- बाबरेशी तंगमार्ग
बारामूला-रिंगावली तंगमार्ग
बारामूला- गोगलदारा तंगमार्ग
बारामूला- बदेरकोट तंगमार्ग
बारामूला-श्रुंज झरना
बारामूला- कमानपोस्ट उरी
बारामूला- नामब्लान झरना
बारामूला- इको पार्क खडनियार
पुलवामा- संगरवानी
श्रीनगर- जामिया मस्जिद
श्रीनगर- बादामवारी
श्रीनगर- राजोरी कदल होटल कनाज़
श्रीनगर- आली कदल जे जे फूड रेस्तरां
श्रीनगर- आइवरी होटल गंदताल (थीड)
श्रीनगर- पदशापाल रिसॉर्ट्स और रेस्तरां (फकीर गुजरी)
श्रीनगर- चेरी ट्री रिज़ॉर्ट (फ़कीर गुजरी)
श्रीनगर- नॉर्थ क्लिफ कैफे और रिट्रीट बाय स्टे पैटर्न (अस्टानमार्ग पैराग्लाइडिंग पॉइंट)
श्रीनगर- वन पहाड़ी कुटिया (अस्तान मोहल्ला, दारा)
श्रीनगर- इको विलेज रिज़ॉर्ट (दारा)
श्रीनगर- अस्तानमार्ग व्यू प्वाइंट
श्रीनगर अस्तानमार्ग पैराग्लाइडिंग स्पॉट
श्रीनगर- ममनेथ और महादेव पहाड़ियाँ (फ़कीर गुजरी के माध्यम से)
श्रीनगर- बौद्ध मठ, हरवान
श्रीनगर- दाचीगाम - ट्राउट फार्म/मत्स्य पालन फार्म से परे
श्रीनगर- अस्तानपोरा (विशेषकर कयाम गाह रिसॉर्ट)।
गांदरबल- लछपत्री लेटरल
गांदरबल- हंग पार्क
गांदरबल- नारानाग

कश्मीर अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका

इस निर्णय का कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ सकता है। पर्यटन उद्योग, जो कोरोना महामारी और अनुच्छेद 370 हटने के बाद धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा था, एक बार फिर संकट में है। स्थानीय लोगों, होटल व्यवसायियों और व्यापारियों की आमदनी पर भी इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही, यह फैसला संभावित निवेशकों और पर्यटन को लेकर भरोसे को भी कमजोर कर सकता है।

आतंकी स्लीपर सेल बना रहे हैं बड़े हमले की योजना

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिले थे कि घाटी में छिपे हुए आतंकी स्लीपर सेल एक और बड़े हमले की योजना बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन टीआरटी (The Resistance Front) सुरक्षा बलों की कार्रवाई का बदला लेने के लिए नए निशाने तलाश रहा है। ऐसे में संवेदनशील इलाकों में आतंकी गतिविधियों की आशंका को देखते हुए कश्मीर के 87 में से 48 पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया है।

विशेष पुलिस बलों और एंटी-फिदायीन दस्तों की तैनाती

सरकार ने इन इलाकों में विशेष पुलिस बलों और एंटी-फिदायीन दस्तों की तैनाती भी कर दी है ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। डल झील, गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि यह कदम अस्थायी है और हालात सामान्य होते ही इन स्थानों को फिर से खोला जाएगा। फिलहाल, पर्यटकों और आम नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है।

Updated on:
29 Apr 2025 03:19 pm
Published on:
29 Apr 2025 12:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर