Delhi Assembly Election: बीजेपी नेता ने आप विधायकों पर खरीद फरोख्त के प्रयासों के बारे में झूठे दावे करने का आरोप लगाते हुए आतिशी समेत अन्य आप नेताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था।
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सीएम आतिशी (CM Atishi) को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को आतिशी के खिलाफ बीजेपी नेता की ओर से दायर मानहानि की शिकायत खारिज कर दी। राउज एवेन्यू अदालत ने समन को खारिज करते हुए कहा कि AAP नेता की टिप्पणी पूरी विपक्षी पार्टी के खिलाफ थी। उनका बयान संगठन के किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं था।
बता दें कि यह मामला पिछले साल अप्रैल माह का है। तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की कैबिनेट में रहते हुए आतिशी ने आरोप लगाया था कि उनसे और अन्य आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं से बीजेपी से जुड़े व्यक्तियों ने संपर्क किया था और बीजेपी में शामिल होने की बात कही थी।
आतिशी के इस बयान के बाद बीजेपी नेता प्रवीण शंकर ने मामला दर्ज कराया था। बीजेपी नेता ने आप विधायकों पर खरीद फरोख्त के प्रयासों के बारे में झूठे दावे करने का आरोप लगाते हुए आतिशी समेत अन्य आप के नेताओं के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था। बीजेपी नेता ने आतिशी के साथ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर उन्हें बदनाम करने का भी आरोप लगाया था।
बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें है। इन सभी सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। आम आदमी पार्टी के टिकट पर आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव लड़ रही है। इस सीट पर बीजेपी ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को उतारा है। वहीं कांग्रेस से अलका लांबा मैदान में है। कालकाजी सीट से रमेश बिधूडी और अलका लांबा के चुनाव लड़ने से यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। यह सीट दिल्ली की हॉट सीटों में से एक है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों में से 62 सीटें जीती थी, जबकि बीजेपी ने 8 सीटों पर कब्जा किया था। वहीं विधानसभा चुनाव 2025 में आप पार्टी ने 67 सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी ने महज 3 सीटें जीती थी। पिछले दोनों ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। लेकिन इस बार त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है। दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में है। प्रियंका कक्कड़ ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, देखें वीडियो...