बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। एनडीए में भाजपा, जदयू और अन्य दल शामिल हैं, जबकि महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और वाम दल हैं। सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में खींचतान जारी है। दोनों गठबंधनों की ताकत और कमजोरियों का विश्लेषण करना आवश्यक है।
बिहार में विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसको लेकर एनडीए और महागठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची भी लगभग तैयार कर ली है। जबकि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है।
इस बीच, रैलियों में एनडीए और महागठबंधन के नेता तमाम मुद्दों को लेकर एक दूसरे को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऐसे कई मजबूत और कमजोर पक्ष हैं, जो बिहार में एनडीए-महागठबंधन की हार-जीत का फैसला कर सकते हैं। तो आइये उन पक्षों पर नजर डालें।