राष्ट्रीय

Bihar Heinous Crime: बेगूसराय में मिला युवक का कटा हुआ सिर, धड़ गायब, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Big Murder: बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गर्दन काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। आरोपियों ने युवक की गर्दन काटकर धड़ से अलग कर दी और कटे हुए सिर को बहियार में फेंककर धड़ को गायब कर दिया। एक अन्य मामले में मुजफ्फरपुर जिले के मदरसा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा को वहां पढ़ाने वाले एक मौलाना ने शादी की नियत से अगवा कर लिया।

3 min read
Dec 29, 2024
Bihar Big Crime

Bihar Murder Brutally: बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गर्दन काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। आरोपियों ने युवक की गर्दन काटकर धड़ से अलग कर दी और कटे हुए सिर को बहियार में फेंककर धड़ को गायब कर दिया है। युवक की इस निर्मम हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। बता दें कि घटना बखरी थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान खगड़िया जिले के रहने वाले राजेंद्र महतो का पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है। एक अन्य मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है। यहां मदरसा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा को वहां पढ़ाने वाले एक मौलाना ने शादी की नियत से अगवा कर लिया।

क्या कहते हैं बखरी डीएसपी कुंदन कुमार?

बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने इस घटना के संबंध में बताया है कि छोटू कुमार दो दिन पहले अपने ननिहाल बखरी आया था। DSP के अनुसार, आज यानी रविवार, 29 दिसंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का सिर काट हुआ बहियार में पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर बखरी थाने की पुलिस ने पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि मृतक छोटू कुमार खगड़िया जिले के रहने वाला है। पीड़ित परिवार ने आशंका जाहिर की है कि छोटू कुमार की किसी ने हत्या कर दी है। बखरी पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

घटनास्थल से कुछ दूरी पर मोबाइल का टुकड़ा बरामद

बखरी DSP कुंदन कुमार ने बताया, 'घटनास्थल से दूर पर मोबाइल का टुकड़ा बरामद हुआ है। इसके साथ ही साथ रेल ट्रैक पर ब्लड का काफी निशान मिले हैं। पुलिस को युवक का सिर मिला है। छोटू कुमार के शव के धड़ की पुलिस के जरिए खोजबीन की जा रही है।

Bihar Oficer Preeti Kumari

नाबालिग छात्रा को लेकर फरार मौलाना गिरफ्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां मदरसा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा को वहां पढ़ाने वाले एक मौलाना ने शादी की नियत से अगवा कर लिया। पुलिस ने आरोपी मदरसा शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। मौलाना का कहना है कि वह लड़की से निकाह कर चुका है। पुलिस ने बताया कि मामला मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां दो दिन पहले मदरसे में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा घर से कॉपी खरीदने की बात बताकर चौक की ओर निकली और फिर घर नहीं लौटी। जब काफी खोजबीन की गई तब पता चला कि उसे मदरसा के करीब 50 वर्षीय मौलाना के साथ जाते देखा गया है। मौलाना से परिजनों ने फोन पर बात करते हुए स्वीकार किया कि लड़की उसके साथ घर पर है।

शादी के नियत से नाबालिग के अपहरण का लगाया आरोप

लड़की के परिजनों ने इस मामले की प्राथमिकी मनियारी थाने में दर्ज कराई, जिसमें मौलाना पर शादी के नियत से लड़की के अपहरण का आरोप लगाया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लड़की को सकुशल बरामद कर लिया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच कर रही पुलिस अधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि मदरसे में पढ़ने वाली एक छात्रा के अपहरण का मामला थाने में दर्ज हुआ था। आरोपी मौलाना को बरियारपुर गांव स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Published on:
29 Dec 2024 08:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर