Bihar News: पीएम मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर जिले में युद्ध स्तर पर साफ-सफाई का काम किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई को लेकर लोगों से अपील की है।
Bihar Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए है। दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है। अब देश की नजर बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) पर है। बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए तैयारी में जुट गई है। विधासनभा चुनाव से पहले पीएम मोदी (Narendra Modi) बिहार दौरे पर आ रहे हैं। भागलपुर में 24 फरवरी को किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी देशभर के किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे।
बीजेपी ने पीएम मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर तैयारी तेज कर दी है। केंद्रीय मंत्री से लेकर बिहार सरकार के मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर बीजेपी ने 12 जिलों पर विशेष फोकस किया है। जहां पर संगठन से जुड़े पदाधिकारी, सांसद, मंत्री और विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है।
पीएम मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर जिले में युद्ध स्तर पर साफ-सफाई का काम किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई को लेकर लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाया जा रहा है।
बेगूसराय का केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जिम्मा संभालेंगे। वहीं संजय गुप्ता को क्षेत्रीय प्रभारी लगाया गया है। इसके अलावा खगड़िया में संगठन की तरफ से रविंद्र रंजन होंगे और मंत्री हरि सहनी की भी ड्यूटी लगाई गई है। जमुई में सह क्षेत्रीय प्रभारी राजू झा होंगे। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा लखीसराय जिले की कमान संभालेंगे।
बता दें कि पीएम मोदी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि साल 2025 के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी बिहार के लिए बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले केंद्रीय बजट में बिहार के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान हुआ था।