राष्ट्रीय

Muzaffarpur Fire Accident: बिहार में शॉर्ट सर्किट से एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जले

Bihar Fire Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत।

less than 1 minute read
Nov 15, 2025
CG News: छर्राटांगर के बारदाना गोदाम में आग, 4 हजार बोरी खाक, बिजली नहीं फिर भी कैसे लगी?(photo-patrika)

Bihar Accident-बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। मोतीपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 13 में शॉर्ट सर्किट की वजह से एक घर में भीषण आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जलकर मर गए। वहीं, 5 अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें

Jammu Kashmir Blast: आतंकी साजिश नहीं सिर्फ हादसा, जम्मू-कश्मीर डीजीपी ने की पुष्टि

बिहार घर के अंदर लगी आग

घर के मुखिया की पहचान गेना साह के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि परिवार के सदस्य घर से बाहर नहीं निकल पाए।

डीएसपी ने दी जानकारी

पश्चिमी डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया, "शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगी, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई। 5 लोग झुलस गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।" मोतीपुर थाना पुलिस ने भी पुष्टि की कि आग लगने की खबर मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचित किया।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है। जांच पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर