राष्ट्रीय

Bihar Politics: नीतीश ‘ओल्ड मॉडल’ हो चुके, बिहार को अब ‘न्यू मॉडल’ चाहिए: बजट पेश होने से पहले तेजस्वी ने बोला हमला

Bihar Political: सोमवार को बिहार विधानसभा में 2025-26 का बजट पेश वाला है। इससे पहले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 साल से बिहार में एनडीए की सरकार है, इसके बाद डबल इंजन की सरकार भी रही। इसके बावजूद आज भी बिहार प्रति व्यक्ति आय, किसानों की आय, निवेश में सबसे पीछे है।

2 min read
Mar 02, 2025
राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव

Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत में होेने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति घमासान शुरू हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को एक बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार अब विकास चाहता है। यहां के लोग बिहार को विकसित देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार नाम की चीज नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब ओल्ड मॉडल हो चुके हैं और बिहार अब न्यू मॉडल चाहता है।

बजट पेश होने से पहले तेजस्वी यादव का हमला

बता दें कि सोमवार को बिहार विधानसभा में 2025-26 का बजट पेश वाला है। इससे पहले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 साल से बिहार में एनडीए की सरकार है, इसके बाद डबल इंजन की सरकार भी रही। इसके बावजूद आज भी बिहार प्रति व्यक्ति आय, किसानों की आय, निवेश में सबसे पीछे है।

नीतीश कुमार का होगा आखिरी बजट

तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि नीतीश कुमार का यह अंतिम बजट होगा। ऐसे में आप बजट में कल महिलाओं के लिए कुछ अच्छी घोषणाएं कीजिए। भले ही मेरी योजना को कॉपी कर लीजिए, लेकिन महिलाओं को 2500 रुपए हर महीने दीजिए। उन्होंने कहा कि बजट में प्रति महीना 200 यूनिट बिजली मुफ्त कर दीजिए। स्मार्ट मीटर से प्रदेश की जनता काफी परेशान है। महिलाएं महंगाई से परेशान त्रस्त हैं, उनको 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराइए।

बीजेपी को बताया आरक्षण चोर पार्टी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जातीय गणना के दौरान 94 लाख ऐसे लोगों की पहचान की गई है जिनकी आय 6,000 रुपये से कम है। उनको दो लाख रुपये देकर आर्थिक न्याय देने का वादा किया गया था। इस बजट में यह प्रावधान कर दीजिए। उन्होंने जातीय गणना में आरक्षण की सीमा बढ़ाए जाने की चर्चा करते हुए कहा कि यह मामला तो सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। सरकार अगर चाहे तो आरक्षण को लेकर एक अलग से प्रस्ताव ला सकती है। लेकिन नीतीश कुमार ऐसा करने वाले है। बीजेपी को आरक्षण चोर पार्टी बताते हुए कहा कि वो ऐसा नहीं देंगी। उन्होंने कहा कि हम लोग जुमलेबाजी करने वाले लोग नहीं हैं, जो कहते हैं, करके दिखाते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर