राष्ट्रीय

Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले मुश्किल में फंसे प्रशांत किशोर, BJP ने इस मामले में दर्ज कराई शिकायत

Bihar Election: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक दर्जन से अधिक फर्जी पेज बनाने का भी आरोप लगाया है। साथ ही इन पेजों का उपयोग कर बीजेपी की छवि को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगाया।

2 min read
Jun 18, 2025
प्रशांत किशोर के खिलाफ BJP ने साइबर थाने में दी शिकायत (Photo-IANS)

Bihar Politics: बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे है। बीजेपी ने प्रशांत किशोर के खिलाफ साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी का आरोप है कि राजनीतिक फायदे के लिए पीके ने बीजेपी का एक फेसबुक पेज बनाया है और जिससे वे अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं। बीजेपी ने थाने में आवेदन देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

क्या बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस मामले में जानकारी दी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने साइबर थाने में शिकायत दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर और उनके समर्थक इस फर्जी पेज को बंद नहीं करते हैं, बाद में बीजेपी कानून के तहत कदम उठाएगी।

‘एक दर्जन से अधिक पेज बनाए गए’

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक दर्जन से अधिक फर्जी पेज बनाने का भी आरोप लगाया है। साथ ही इन पेजों का उपयोग कर बीजेपी की छवि को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन पेजों का उपयोग पार्टी विरोधी बयान फैलाने के लिए किया जा रहा है।

‘लोकतंत्र की भावना के खिलाफ’

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने इस तरह के फर्जीवड़े को चुनाव प्रक्रिया की शुद्धता के लए खतरा बताया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है। हालांकि अभी तक जन सुराज पार्टी की तरफ से इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है।

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी जन सुराज

प्रशांत किशोर (पीके) की पार्टी जन सुराज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सक्रिय रूप से तैयारी कर रही है। अगस्त 2024 में पीके ने ऐलान किया था कि जन सुराज सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसमें कम से कम 40 सीटों पर महिला उम्मीदवार होंगी।

पीके ने चलाया जनसंपर्क अभियान 

बता दें कि पीके ने बिहार में जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया है। उनकी रैलियों, जैसे कि पटना में हुई रैली, में अच्छी भीड़ देखी गई, हालांकि कुछ पत्रकारों का मानना है कि अपेक्षित संख्या से कम रही।

Published on:
18 Jun 2025 05:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर