राष्ट्रीय

बिहार में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, घर के बाहर टहलते समय बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

बिहार के समस्तीपुर में रूपक कुमार नामक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। भाजपा बूथ अध्यक्ष रूपक जब बुधवार शाम अपने घर के बाहर टहल रहे थे तभी बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दी।

less than 1 minute read
Dec 25, 2025
रूपक कुमार (फोटो- पत्रिका ग्राफिक्स)

बिहार में अपराध दिन -प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। सख्त कानूनों की कमी के चलते अब राज्य में अपराधी बेखौंफ हो गए। आम जनता ही नहीं अब राजनेता भी इन अपराधों के शिकार होने लगे हैं। आए दिन किसी पार्टी के नेता या कार्यकर्ता के साथ मारपीट या हत्या की खबर सामने आती है। इसी कड़ी में अब एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां समस्तीपुर में एक बीजेपी नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। बुधवार शाम हुई इस घटना में मारे गए बीजेपी नेता की पहचान 30 वर्षीय रूपक कुमार के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें

भाजपा नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भाजपा नेता की हत्या के मामले में थी तलाश

घर के बाहर हुई फायरिंग

रूपक बुधवार शाम खानपुर थाने के शादीपुर घाट के पास स्थित अपने घर के बाहर टहल रहे थे तभी बाइक पर सवार होकर चार लोग वहां पहुंचे। बदमाशों ने रूपक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी और फिर मौके से फरार हो गए। इस दौरान रूपक को तीन से अधिक गोलियां लगी। घटना के बाद रूपक के घरवाले तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और रूपक के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Updated on:
25 Dec 2025 10:17 am
Published on:
25 Dec 2025 10:08 am
Also Read
View All

अगली खबर