राष्ट्रीय

अपनी ही सरकार और पार्टी को घेरने वाले दो बड़े नेताओं को बीजेपी ने दिया नोटिस

हरियाणा बीजेपी ने मंत्री अनिल विज और राजस्थान बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने दोनों ही नेताओं से तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।

2 min read
बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा और अनिल विज

Anil Vij disciplinary action: अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज (Anil Vij) को प्रदेश बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी और प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ बयान देने पर पार्टी ने अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने तीन दिन में मंत्री विज से जवाब मांगा है। वहीं राजस्थान में भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

नोटिस में क्या कहा गया

हरियाणा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि आपने हाल ही में पार्टी के अध्यक्ष और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिए है। यह गंभीर आरोप है और यह पार्टी की नीति और अनुशासन के खिलाफ है। नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आपसे यह अपेक्षा करते है कि आप इस पर तीन दिन में लिखित स्पष्टीकरण दें। 

बड़ौली और सीएम पर दिए थे बयान

बता दें कि हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद मंत्री अनिल विज ने पिछले दो महीने में दो बार बड़ौली का इस्तीफा मांगा था। इसके अलावा अनिल विज लगातार हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी पर भी निशाना साध रहे है। नायब सिंह सैनी को लेकर अनिल विज ने यहां तक कह दिया कि हमारे सीएम जब से मुख्यमंत्री बने हैं, तब से उड़नखटोले पर ही है। 

‘मंत्री पद छीना जा सकता है’

इससे पहले हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा था कि उनका मंत्री पद तो छीना जा सकता है, लेकिन विधायक का पद नहीं छीना जा सकता। उन्होंने कहा था कि वे अगर मंत्री पद छीनना चाहते हैं तो छीन सकते हैं। मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है। 

सरकार ने 103 अधिकारियों का किया था ट्रांसफर

बता दें कि हरियाणा सरकार ने हाल ही में मंत्री अनिल विज की नाराजगी को देखते हुए 103 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया था। तब ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी अनिल विज को मनाएगी। लेकिन अब पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।

किरोड़ी लाल मीणा को भी कारण बताओ नोटिस

फोन टैपिंग विवाद में राजस्थान के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी ने किरोड़ी लाल से तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। देखें अनिल विज की यह वीडियो...

Updated on:
10 Feb 2025 10:13 pm
Published on:
10 Feb 2025 09:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर