Parliament Scuffle: संसद परिसर में विपक्ष और NDA के सदस्यों के बीच हाल ही में धक्का-मुक्की में घायल हुए बीजेपी के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दोनों सांसद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में एडमिट थे।
Parliament Scuffle: संसद परिसर में विपक्ष और NDA के सदस्यों के बीच हाल ही में धक्का-मुक्की में घायल हुए बीजेपी के दो सांसद प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) और मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दोनों सांसद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में एडमिट थे। बता दें कि दोनों सांसदों को ICU में निगरानी में रखा गया था और 21 दिसंबर को एक वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि दोनों सांसदों की हालत अब काफी बेहतर है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
संसद परिसर में हुई धक्का मुक्की में बीजेपी के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हुए थे। दोनों नेताओं के घायल होने के बाद बीजेपी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया था। इस घटना के बाद अस्पताल में भर्ती बीजेपी के दोनों सांसदों से पीएम नरेंद्र मोदी ने बातचीत की थी।
बता दें कि इस घटना पर बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस सांसद और राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों को धक्का देकर घायल किया है। इस घक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए। इन सांसदों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि कांग्रेस ने बीजेपी के इस आरोप को खारिज कर दिया था। वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी पर आरोप लगाया था। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बीजेपी सांसदों ने उनके सांसदों के साथ धक्का मुक्की की जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे चोटिल होते-होते बचे।
संसद परिसर में धक्का मुक्की में प्रताप सारंगी घायल हो गए थे। घायल होने पर बीजेपी सांसद सारंगी ने कहा था कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, जब राहुल गांधी आए और सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।