BPSC 70th Exam: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा डीएम हमारे छात्रों को थप्पड़ मार रहे हैं। इतनी बड़ी घटना हुई लेकिन सीएम मौन हैं। प्रदेश में बीजेपी के दो-दो डिप्टी सीएम हैं लेकिन वो लोग भी चुप हैं।
BPSC 70th Exam: 70वीं BPSC की परीक्षा के आयोजन के दौरान पटना डीएम चंद्रशेखर ने हंगामा कर रहे एक छात्र को थप्पड़ कर दिया। इसके बाद बिहार में इस मामले ने तूल पकड़ लिया। RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार (Nitish Government) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि डीएम हमारे छात्रों को थप्पड़ मार रहे हैं। इतनी बड़ी घटना हुई लेकिन सीएम मौन हैं। प्रदेश में बीजेपी के दो-दो डिप्टी सीएम हैं लेकिन वो लोग भी चुप हैं। छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। शिकायत आ रही है कि कई सेंटरों में जो प्रश्न पत्र छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करवाए जाने थे उन्हें 1 घंटा देरी से उपलब्ध करवाने के बाद समय पर ले लिया गया है। ये तो सरासर नाइंसाफी और धोखा है। पूरे बिहार में लगातार ऐसा माहौल बनता जा रहा है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज की स्थिति में ये सरकार कोई भी परीक्षा बिना पेपर लीक के करवा ही नहीं पाती है। 10वीं से लेकर BPSC की परीक्षा ये सरकार बिना पेपर लीक के करवा नहीं पा रही है। जो छात्र पढ़ाई कर रहे हैं वो लाठी खा रहे हैं, लेकिन ये सरकार सुनने का नाम ही नहीं ले रही है। हमारे अभ्यर्थी और नौजवान सरकार से परेशान हो चुके हैं। आने वाले समय में यही हमारे नौजवान सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे।
छात्र को डीएम द्वारा थप्पड़ मारने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इस मामले को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया भी आई है। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि किसी भी डीएम को थप्पड़ मारने का अधिकार नहीं है। इस मामले की जांच होगी और जो भी इस मामले में दोषी पायाा जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यह गलत बात है और इसकी जांच होनी चाहिए।