Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Election: दिल्ली में ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ को कैबिनेट से मिली मंजूरी, महिलाओं को मिलेंगे 1 हजार रूपये

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: आप सराकर ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को सरकार 1000 रुयपे देने का वादा करती है।

2 min read
Google source verification
arvind kejriwal atishi delhi election aap

arvind kejriwal atishi delhi election aap

Delhi Election: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) होने है, लेकिन इससे पहले आप सरकार ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना (Mukhyamantri Mahila Samman Yojana) को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को सरकार 1000 रुपये देने का वादा करती है। कैबिनेट नोट के अनुसार लगभग 38 लाख महिलाएं नकद हस्तांतरण योजना के लिए पात्र हो सकती हैं और उन्हें 1000 रुपये प्रति माह प्रदान करने के लिए प्रति वर्ष 4560 करोड़ रुपये के वार्षिक आवंटन की आवश्यकता है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने योजना की घोषणा करते हुए कहा कि यह कदम महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें और समाज में अपनी सक्रिय भागादारी बढ़ा सकें।

आतिशी ने कही ये बात

दिल्ली की सीएम आतिशी (Atishi) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को 1000 रुपए की आर्थिक मदद देने का वादा किया था। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश रचकर और उन्हें गिरफ्तार करवाकर विपक्षी दलों ने इस योजना को पास न होने देने की पूरी कोशिश की। जिस दिन से अरविंद केजरीवाल जेल से रिहा हुए हैं, वे हमें मार्गदर्शन दे रहे हैं। आखिरकार आज दिल्ली सरकार ने इस योजना को पास कर दिया है। अगले 8-10 दिनों में रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।

‘यह केजरीवाल की गारंटी है’

दिल्ली सीएम ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि दिल्ली की हर महिला को 1000 रुपये की सम्मान राशि हर महीने देंगे। आज दिल्ली सरकार ने यह वादा पूरा किया। अब अरविंद केजरीवाल का वादा है, कि फिर से सरकार बनने पर दिल्ली की हर महिला को हर महीने 2100 की सम्मान राशि दी जाएगी । यह केजरीवाल की गारंटी है। इसका पूरा होना तय है।

चुनाव के बाद मिलेंगे 2100 रुपये

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सीएम आतिशी के साथ पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना पर मुहर लगा दी गई है। चुनाव के बाद महिलाओं के खातों में 2100 रुपये डाले जाएंगे। हालांकि पहले महिला को 1000 देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी थी। 

यह भी पढ़ें-Delhi Assembly Election: दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस की हुई बैठक, पहली सूची में इतने प्रत्याशियों का होगा नाम