8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Assembly Election: दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस की हुई बैठक, पहली सूची में इतने प्रत्याशियों का होगा नाम

Delhi Assembly Election: दिल्ली कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि आज हमारी CEC की बैठक हुई, जहां दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। हम आपके सामने दिल्ली चुनाव से जुड़ी लिस्ट रखने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
delhi congress

delhi congress

Delhi Assembly Election: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) को लेकर कांग्रेस ने भी तैयारी शुरू कर दी। गुरुवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक के बाद दिल्ली कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन (Muhammad Nizamuddin)ने कहा कि आज हमारी CEC की बैठक हुई, जहां दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। हम आपके सामने दिल्ली चुनाव से जुड़ी लिस्ट रखने जा रहे हैं। पिछले एक दशक में दिल्ली ने बहुत कुछ झेला है। केंद्र और दिल्ली सरकार एक दूसरे को यहां के बुरे हालातों का दोषी बताती रही हैं। जिसका खामियाजा यहां की जनता भुगत रही है। दिल्ली की जनता इन सरकारों को सबक सिखाने के लिए उतारू है।

21 उम्मीदवारों की सूची होगी जारी

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) ने कहा हमारी लिस्ट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। इस लिस्ट में आपको नए और युवा चेहरे भी देखने को मिलेंगे। मुझे खुशी है कि हमारी लीडरशिप ने सभी से बातचीत की और विचार-विमर्श किया है। हम अगले कुछ घंटों में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देंगे। हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे।

‘युवा चेहरों को दिया मौका’

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा अगले 1 घंटे में लिस्ट जारी हो जाएगी। इसमें वरिष्ठ साथी भी हैं, महिलाएं भी हैं। बहुत सारे युवा चेहरों को मौका दिया गया है। ऐसे बहुत सारे युवा चेहरे आपको देखने को मिलेंगे जो पहली बार चुनावी मैदान में उतरेंगे लेकिन कहीं न कहीं वे पूरी चुनाव प्रक्रिया से जुड़े रहे हैं। निश्चित ही अरविंद केजरीवाल के सामने आपको एक मजबूत चेहरा देखने को मिलेगा।

‘सत्ताधारी दल को हराने की मंशा नहीं’

कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा कि सत्ताधारी दल को हराने की मंशा नहीं है। कांग्रेस अच्छे से अच्छा करके चाहेगी की दिल्ली की जनता कांग्रेस पर विचार करे और हमें फिर से मौका दे। शीला दीक्षित 15 साल यहां मुख्यमंत्री रहीं। कांग्रेस की गहरी उपस्थिति दिल्ली में बनी रही थी। उस स्थिति में वापस आने की दिशा में कांग्रेस हर संभव प्रयास करेगी।

आप से नहीं होगा गठबंधन

बता दें कि आप के साथ गठबंधन न होने के बाद कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 अपने दम पर लड़ेगी। हालांकि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आप दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी। अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखकर यह फैसला लिया है। इसके बाद कांग्रेस ने भी स्पष्ट कर दिया कि वह अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी। हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत चली थी लेकिन सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनने पर गठबंधन नहीं पाया था। अब दिल्ली में भी दोनों पार्टी अलग-अलग विधानसभा चुनाव लडे़गी। 

यह भी पढ़ें-Delhi Election: दिल्ली में AAP ने BJP पर लगाया वोट कटवाने का आरोप, EC को लेकर कही बड़ी बात