
Arvind Kejriwal
Delhi Election 2025: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों (Delhi Election 2025) की आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी। विधानसभा चुनाव से पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ऑटो चालकों के लिए 5 गारंटियां दी है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में दोबारा आप की सरकार बनने पर सभी ऑटो चालकों को 5 गारंटियां दी जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर चालक का 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस होगा। बेटी की शादी में 1 लाख की सहयता की जाएगी। वर्दी केलिए साल में दो बार 2500 रुपये देंगे। बच्चों को कॉम्पिटिशन परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी और पूछो एप फिर से चालू होगा। केजरीवाल ने आगे कहा कि हम उनके साथ पहले भी खड़े थे और आगे भी खड़े रहेंगे।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के न्यू कोंडली में एक ऑटो चालक के घर गए और वहां पर उन्होंने खाना खाया। इस दौरान केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता भी मौजूद थी। दरअसल, इससे पहले केजरीवाल ने ऑटो वालों से मुलाकात की थी और उसके बाद एक ऑटो चालाक ने उन्हें घर पर खाना खाने के लिए बुलाया था।
बता दें कि दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर लगातार अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार और अमित शाह पर लगातार हमला बोल रहे है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बहुत ज्यादा खराब होती जा रही है। रोज कोई ना कोई घटना हो रही है। महिलाएं असुरक्षित हैं। अब बच्चे भी सुरक्षित नहीं बचे। स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां आ रही हैं। यह पहली बार नहीं हो रहा है। साल भर के अंदर स्कूलों, अस्पतालों, कॉलेज, हवाई अड्डों और हर जगह बम विस्फोट करने की धमकियां मिल रही हैं।
बता दें कि दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। इसको लेकर आप ने तैयारी शुरू कर दी। अब तक पार्टी ने प्रत्याशियों की दो सूची भी जारी कर दी। दूसरी सूची में काफी फेरबदल देखने को मिला। सबसे बड़ा फेरबदल था वो यह था कि मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) को पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से टिकट दिया है।
Updated on:
11 Dec 2024 02:10 pm
Published on:
10 Dec 2024 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
