7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, टिकट कटने पर इस विधायक ने दिया इस्तीफा

Delhi Politics: दिल्ली की सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान ने आप से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि रहमान टिकट कटने से नाराज थे।

2 min read
Google source verification
Arvind kejriwal

Arvind kejriwal

Delhi Election 2025: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव (Delhi Election) होने है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रत्याशियों की दो सूची जारी कर दी। इसी बीच टिकट नहीं मिलने पर आप नेताओं का पार्टी से इस्तीफा देने की शुरुआत हो गई। दिल्ली की सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान (AAP MLA Abdul Rehman)ने आप से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि रहमान टिकट कटने से नाराज थे। उन्होंने कहा कि आज मैं आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। पार्टी ने सत्ता की राजनीति में उलझकर मुसलमानों के अधिकारों को नजरअंदाज किया है, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हमेशा जनता के मुद्दों से भागकर अपनी राजनीति की। मैं इंसाफ और हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा।

सीलमपुर से काटा टिकट

बता दें कि अब्दुल रहमान ने सीलमपुर से टिकट नहीं मिलने पर आप से इस्तीफा दिया है। सीलमपुर से रहमान की जगह जुबैर अहमद को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके बाद रहमान ने पार्टी पर अल्पसंख्यकों के अधिकारों की अनदेखी करने का आरोप लगाया और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की।

रहमान ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी

अब्दुल रहमान ने अपने इस्तीफे के संबंध में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है। उसमें लिखा कि 'मैं अब्दुल रहमान, विधायक सीलमपुर विधानसभा, आज भारी मन से आम आदमी पार्टी की सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा देने का निर्णय ले रहा हूं।  यह निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था लेकिन पार्टी के नेतृत्व और नीतियों में जिस तरह से मुसलमानों और अन्य वंचित समुदायों की उपेक्षा की गई है, उसके बाद ये मेरा नैतिक कर्तव्य बन गया है। AAP की स्थापना के समय मैंने इसे एक ऐसी पार्टी माना था, जो धर्म, जाति और समुदाय से ऊपर उठकर जनता की सेवा करेगी लेकिन बीते वर्षों में आप ने बार-बार यह साबित किया है कि वह केवल वोट बैंक की राजनीति करती है और जब किसी समुदाय के अधिकारों की रक्षा की बात आती है तो पार्टी चुप्पी साध लेती है।

2020 में 36920 वोटों से जीत की थी दर्ज

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में सीलमपुर विधानसभा सीट से आप के टिकट पर अब्दुल रहमान ने 36920 मतों से जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कौशल कुमार मिश्रा को हराया था। कौशल को 35774 मत मिले थे जबकि रहमान को 72694 वोट मिले थे। बताया जा रहा है कि जब से जुबैर अहमद आप में शामिल हुए है तब से रहमान आप से नाराज चल रहे थे। इसके बाद संभावना जताई जा रही थी अब्दुल रहमान कांग्रेस में शामिल हो सकते है।

यह भी पढ़ें-Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल ने ऑटो वालों को दी 5 गारंटी, बच्चों की पढ़ाई और इंश्योरेंस को लेकर किया यह ऐलान