राष्ट्रीय

‘BPSC अध्यक्ष और सचिव को मीडिया के सामने नार्को टेस्ट से गुजरना चाहिए…सच्चाई सामने आ जाएगी’, Khan Sir का बड़ा बयान

BPSC Protest Khan Sir: जन सुराज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में BPSC अभ्यर्थी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने पटना राजभवन पहुंचें। BPSC के नोटिस के बाद शिक्षक और फेमस यूट्यूबर खान सर ने माफी मांगने से किया इंकार कर दिया।

3 min read
Jan 13, 2025
Khan Sir

BPSC Protest Khan Sir: बिहार के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 13 दिसंबर को BPSC 70वीं पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी। अभ्यर्थी एग्जाम के दिन से ही परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर इसे रद्द करके फिर से पुनर्परीक्षा की मांग कर रहे हैं। इन मांगों को लेकर पिछले महीने से प्रदर्शन जारी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से हुई इस परीक्षा में अनियमितताओं के आरोपों पर छात्रों के विरोध प्रदर्शन ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। BPSC ने इस मामले में खान सर सहित पांच कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी करते हुए छात्रों को प्रदर्शन करने को के लिए उकसाने का आरोप लगाया है और मामला दर्ज कराने को कहा है।

मैं माफी नहीं मांगूंगा- खान सर

BPSC के नोटिस के बाद शिक्षक और फेमस यूट्यूबर खान सर ने माफी मांगने से किया इंकार कर दिया। चर्चित टीचर और यूट्यूबर खान सर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। खान सर ने कहा, 'बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने पांच कोचिंग सेंटरों को नोटिस दिया है और आरोप लगाया है कि जो छात्र और अभ्यर्थी BPSC परीक्षा रद्द करने और फिर से परीक्षा की मांग कर कर विरोध कर रहे हैं, हमने उन छात्रों को भड़काया है। बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा है कि हमारे खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। मैं बिहार लोक सेवा आयोग को बताना चाहता हूं कि मैं माफी नहीं मांगूंगा।'

'बिहार में क्या हो रहा है यह पूरा देश देख रहा है'

शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने साफ कह दिया है कि वो किसी भी सूरत में माफी नहीं मांगेंगे। खान सर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ' बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शिक्षक को अपराधी कहा जा रहा है। पूरा देश देख रहा है कि बिहार में क्या हो रहा है। हम लोग छात्रों के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं? BPSC ने अपनी छवि खराब की है। मुझे, BPSC अध्यक्ष और BPSC सचिव को मीडिया के सामने नार्को टेस्ट (Narco Test) से गुजरना चाहिए। सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। अगर BPSC फिर से परीक्षा आयोजित करता है, तो हम वही करेंगे जो BPSC कहेगा।"

राज्यपाल से मिलने पहुंचे अभ्यर्थी

जन सुराज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में BPSC अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने पटना राजभवन पहुंचा। खान सर ने प्रतिक्रिया देते हुए BPSC के चेयरमैन को हटाने की मांग की है। खान सर ने कहा, "BPSC में कुछ लोगों को घुसाया गया है जो जानबूझकर राज्य सरकार की छवि खराब कर रहे हैं। BPSC के चेयरमैन को हटाया जाना चाहिए।"

इन लोगों को भेजे गए नोटिस

बिहार लोक सेवा आयोग ने शनिवार को कहा कि उसने राजनेताओं सहित कई व्यक्तियों को कानूनी नोटिस जारी किया है, जिन्होंने 13 दिसंबर को राज्य भर में आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) को लेकर उठे विवाद में आयोग के खिलाफ निराधार आरोप लगाए हैं। BPSC के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आयोग ने कोचिंग सेंटरों और राजनेताओं, से जुड़े कुछ लोगों सहित कई लोगों को नोटिस भेजे हैं। इन लोगों ने BPSC के खिलाफ निराधार आरोप लगाए हैं। कुछ और लोगों को भी जल्द ही नोटिस भेजे जाएंगे।

समझें पूरा मामला

BPSC की 70वीं संयुक्त परीक्षा 13 दिसंबर को 36 जिलों के 912 सेंटरों पर हुई थी। कथित पेपर लीक के कारण प्रदर्शनकारी छात्र परीक्षा (CCE) 2024 को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। परीक्षा में 3.25 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पटना में 65 केंद्र बनाए गए थे। बात दें कि छात्र कथित प्रश्नपत्र लीक के कारण 13 दिसंबर को BPSC की ओर से आयोजित संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2024 को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। पेपर को दोबारा आयोजित करने की भी मांग है।

Updated on:
13 Jan 2025 06:56 pm
Published on:
13 Jan 2025 06:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर