राष्ट्रीय

Budget Trivia: बजट पेश करने के तुरंत बाद इस वित्तमंत्री ने दिया था इस्तीफा, जानें क्या थी मजबूरी

Budget Trivia: प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का यह दूसरा पूर्ण बजट होगा और संसद में यह उनका आठवां बजट होगा।

2 min read
Budget

Budget Trivia: वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट 1 फरवरी, 2025 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की ओर से संसद में पेश किया जाना है। पारंपरिक 'हलवा' समारोह (Halwa Ceremony) के पूरा होने के बाद शुक्रवार को बजट के लिए लॉक-इन अवधि शुरू हो गई। प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में निर्मला सीतारमण का यह दूसरा पूर्ण बजट होगा और संसद में यह उनका आठवां बजट होगा। निर्मला सीतारमण ने NDA के नेतृत्व वाली सरकार के लगातार कार्यकालों में छह वार्षिक और दो अंतरिम बजट पेश किए हैं।

बजट को कहां दिया जाता है अंतिम रूप

वर्तमान केंद्रीय बजट आमतौर पर दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में तैयार किया जाता है, जहां वित्त मंत्रालय और गृह मंत्रालय के साथ-साथ एक सरकारी प्रेस भी है। हालांकि, हमेशा ऐसा नहीं होता था। बजट तैयार करने में शामिल अधिकारियों को सख्त 'लॉक-इन' अवधि के तहत रखा जाता है, जिसके दौरान गोपनीयता की रक्षा के लिए उन्हें बाहरी दुनिया से अलग रखा जाता है। उन्हें फ़ोन का उपयोग करने की अनुमति नहीं होती है और उन्हें केवल तभी बाहर जाने की अनुमति होती है जब वित्त मंत्री संसद में केंद्रीय बजट पेश करना समाप्त कर देते हैं

जब लीक हुआ केंद्रीय बजट (Budget Leak)

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 1950 में दिल्ली के मिंटो रोड स्थित राष्ट्रपति भवन प्रेस से केंद्रीय बजट लीक हो गया था। बता दें कि इस जगह पर बजट छापा जाता था। बजट लीक की घटना के बाद, महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज़ की छपाई को अधिक सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया। बाद में 1980 में इसे नॉर्थ ब्लॉक में स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया।

वित्तमंत्री जॉन मथाई ने दे दिया था पद से इस्तीफा

केंद्रीय बजट लीक होने वाले वर्ष देश के वित्तमंत्री जॉन मथाई थे। जॉन मथाई ने स्वतंत्र भारत में दो बार केन्द्रीय बजट पेश किया था। जॉन मथाई पर इस लीक के कारण प्रभावशाली व्यक्तियों के हितों की पूर्ति करने का आरोप लगाया गया। केंद्रीय बजट पेश करने के बाद जॉन मथाई ने योजना आयोग के विरोध में इस्तीफा दे दिया।

यहां देखें बजट का लाइव प्रसारण

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण परंपरा के अनुसार 1 फरवरी को सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी। बजट 2025 का सीधा प्रसारण डीडी न्यूज और संसद टीवी पर किया जाएगा। अगर आप आसान भाषा में बजट समझना चाहते हैं तो आप  Patrika.com पर भी विजिट कर सकते हैं। यहां हम आपको सरल भाषा में बजट से जुड़ी सारी जानकारियां देगें। 

Updated on:
26 Jan 2025 03:33 pm
Published on:
26 Jan 2025 07:19 am
Also Read
View All

अगली खबर