राष्ट्रीय

हिमंता बिस्वा सरमा के ‘हुसैन कौन है और कहां से आया’ बयान पर मचा सियासी बवाल, कोर्ट में दर्ज हुआ मामला

Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ पलामू जिले के मेदिनीनगर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में मामला दर्ज हुआ है। हुसैनाबाद से बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने मामला दर्ज करवाय है।

2 min read
Nov 01, 2024

Jharkhand Election: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के खिलाफ पलामू जिले के मेदिनीनगर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में मामला दर्ज हुआ है। हुसैनाबाद से बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने मामला दर्ज करवाय है। उनका कहना है कि हिमंता ने हुसैनाबाद का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है। परिवाद में उन्होंने जिक्र किया है कि हुसैनाबाद से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह के नामांकन के बाद कर्पूरी मैदान में आयोजित सभा में हिमंत ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए विवादित बयान दिया था।

ये था विवादित बयान

बता दें कि 23 अक्टूबर को बीजेपी प्रत्याशी कमलेश सिंह के नामांकन में हिमंता बिस्वा सरमा हुसैनाबाद पहुंचे थे। नामांकन के बाद हिमंता ने एक जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि ये हुसैन कौन है? यह हुसैन कहां से आया? जिसके नाम पर इलाके का नाम हुसैनाबाद रखा गया। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आती है तो हुसैनाबाद का नाम बदल दिया जाएगा। यह झारखंड के किसी महापुरुष के नाम पर होगा। साथ ही इसे जिला भी घोषित किया जाएगा। 

आपसी सौहार्द के साथ रहती है जनता

बसपा प्रत्याशी ने कहा कि हुसैनाबाद के लोग आपसी सौहार्द के साथ रहते हैं। यहां के लोगों में किसी संप्रदाय के प्रति द्वेष या कटुता नहीं है। इस तरह का बयान देना लोगों की भावना को ठेस पहुंचाना है। हिमंत बिस्वा सरमा पर सुसंगत धाराओं के तहत संज्ञान लेने का आग्रह किया है। उन्होने कहा कि यहा पर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और सिंचाई का मुद्दा है। लेकिन वो नमक घोटाले के आरोपी जिनके ऊपर मनी लॉड्रिंग का मामला चल रहा है, उन्हें हुसैनाबाद से अपना प्रत्याशी बना देते हैं।

दो चरणों में होंगे चुनाव

बता दें कि प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी वहीं दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। विधानसभा चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा। राज्य की 43 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के चुनाव 13 नवंबर को होंगे।

Also Read
View All

अगली खबर