राष्ट्रीय

चैतन्यानंद सरस्वती को कोर्ट में किया पेश, 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि शुरुआती चरण में जांच चल रही है। आरोपी के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं।

2 min read
Sep 28, 2025
स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा (Photo-IANS)

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को पेश किया गया। कोर्ट से उनको पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। चैतन्यानंद सरस्वती को आगरा से गिरफ्तार करने के बाद सफदरगंज अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया गया था। पुलिस ने चैतन्यानंद के पास से एक आईपैड और तीन फोन भी बरामद किए। 

ये भी पढ़ें

‘लद्दाख पर किया जा रहा हमला’, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने BJP-RSS पर साधा निशाना

चैतन्यानंद सरस्वती पर लगे गंभीर आरोप

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि शुरुआती चरण में जांच चल रही है। आरोपी के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। चैतन्यानंद का संस्थान पर पूरी तरह से नियंत्रण था। वह संस्थान का कुलपति की भूमिका में था। अब तक 16 छात्राओं ने अपने बयान में यौन उत्पीड़न की पुष्टि की है।

8 करोड़ रुपये किए जब्त

बता दें कि आरोपी स्वामी चैतन्यानंद से जुड़े करीब 8 करोड़ रुपये दिल्ली पुलिस ने जब्त किए हैं। यह रकम 18 बैंक खातों और 28 सावधि जमाओं में जमा थी, जिसे पुलिस ने फ्रीज कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये रुपये उनके द्वारा बनाए गए ट्रस्ट में जमा होते थे। 

सस्ते होटलों में रुकता था चैतन्यानंद

स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती गिरफ्तारी से बचने के लिए कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के वृंदावन, मथुरा और आगरा में जगहें और होटल बदलता रहा और टैक्सियों का इस्तेमाल करता रहा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह सस्ते होटलों में रुकता था।

आरोपी के पास मिले फर्जी विजिटिंग कार्ड

पुलिस को उसके पास से फर्जी विजिटिंग कार्ड भी मिले, जिनमें वह खुद को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) से जुड़ा हुआ स्थायी राजदूत तथा ब्रिक्स आयोग का सदस्य बता रहा है।

बाथरूम के बाहर लगा रखे थे सीसीटीवी कैमरे

स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ गंभीर आरोपों की जांच के दौरान खुलासा हुआ था कि उन्होंने लड़कियों के बाथरूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे, लेकिन बाद में सभी फुटेज डिलीट कर दिए गए। 

चैतन्यानंद ने छात्राओं से कही आपत्तिजनक बातें

एक पीड़िता ने बताया कि अक्टूबर 2024 में एडमिशन के बाद दीपावली से पहले चैतन्यानंद से उसकी पहली मुलाकात हुई। इस दौरान स्वामी ने उसे अजीब नजरों से देखा और डिमोटिवेट करने वाली बातें की। होली के अवसर पर सभी छात्राओं को लाइन में खड़ा कर स्वामी को सबसे पहले रंग लगाने का आदेश दिया गया। होली के बाद चैतन्यानंद ने छात्रा को अपने ऑफिस बुलाकर जबरन वीडियो रिकॉर्डिंग की और आपत्तिजनक बातें कही।

ये भी पढ़ें

बिहार चुनाव 2025: BJP ने चुनाव अभियान समिति का किया ऐलान, 45 नेताओं को मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

Updated on:
28 Sept 2025 06:07 pm
Published on:
28 Sept 2025 06:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर