12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘लद्दाख पर किया जा रहा हमला’, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने BJP-RSS पर साधा निशाना

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लेह में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी और RSS को जिम्मेदार ठहराया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Sep 28, 2025

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Photo-IANS)

Ladakh Protest: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लद्दाख के लेह में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने लेह हिंसा के लिए बीजेपी और आरएसएस को दोषी ठहराया है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि लद्दाख के लोगों ने आवाज उठाई। बीजेपी ने चार युवकों की हत्या करके और सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को जेल में डालकर जवाब दिया।

एक्स पर किया पोस्ट

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- लद्दाख के अद्भुत लोग, संस्कृति और परंपराएं बीजेपी और आरएसएस के हमले का शिकार हैं। लद्दाखियों ने आवाज उठाई। भाजपा ने चार युवकों की हत्या करके और सोनम वांगचुक को जेल में डालकर जवाब दिया। हत्या बंद करो। हिंसा बंद करो। धमकी बंद करो। लद्दाख को आवाज दो। उन्हें छठी अनुसूची दो।

AAP ने राहुल की चुप्पी पर उठाया था सवाल

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने लेह हिंसा और सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाया था। इसके बाद कांग्रेस सांसद ने यह प्रतिक्रिया दी है। हालांकि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्थिति से निपटने में केंद्र के रवैये और सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी की निंदा की थी।

सोनम वांगचुक को किया गिरफ्तार

बता दें कि जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची के तहत संरक्षण की मांग को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के दो दिन बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।

NGO का लाइसेंस किया रद्द

वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कथित उल्लंघन के कारण विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम, 2010 के तहत उनके एनजीओ का लाइसेंस रद्द कर दिया। गृह मंत्रालय ने बुधवार को लद्दाख में हुई भीड़ हिंसा और आगजनी के लिए सोनम वांगचुक द्वारा दिए गए "भड़काऊ" भाषणों को जिम्मेदार ठहराया था।