कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी ने ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने एस. जयशंकर के पाकिस्तान को हमले की पहले ही जानकारी देने वाले बयान पर मोदी सरकार से जवाबदेही की मांग की है।
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक की थी। इस ऑपरेशन के बाद देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक बड़ा बयान देकर सियासी हलकों में हलचल मचा दी।
एस. जयशंकर ने अपने बयान में कहा था कि हमने पाकिस्तान को आगाह किया था कि हम आतंकवादी ढांचे पर हमला करने जा रहे हैं, न कि सेना पर और सेना के पास यह विकल्प है कि वह इस ऑपरेशन में हस्तक्षेप न करें।
विदेश मंत्री के बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,"हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक गंभीर अपराध है। विदेश मंत्री ने खुद स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया। इसे किसने अधिकृत किया? इससे हमारी वायुसेना को कितना नुकसान हुआ?" राहुल गांधी ने यह भी पूछा कि आखिर इस फैसले की जिम्मेदारी किसकी थी और क्या इससे भारत के सैन्य अभियानों की गोपनीयता प्रभावित हुई।
अब इस मुद्दे पर रिटायर्ड कर्नल रोहित चौधरी ने भी सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि सरकार ने देश के सामने पूरा सच नहीं रखा। कर्नल चौधरी ने कहा, "अभी अभी मैंने सीडीएस अनिल चौहान की एक स्टेटमेंट देखी। जिसमें उनसे पूछा जा रहा है कि कितने भारतीय जहाज गिरे? इसपर उन्होंने कहा कि कितने गिरे ये मेटर नहीं करता। लेकिन क्यों गिरे ये ज़रूर मेटर करता है। हमने एक टैक्टिकल मिस्टेक की और उसके बाद हमने रेक्टिफाई किया और दो दिन बाद हमने अपने सभी जहाज उड़ाए।"
कर्नल चौधरी ने आगे कहा, "इसका मतलब यह है की 6 और 7 की रात को कुछ न कुछ तो ऐसा हुआ है, जो देश से छुपाया जा रहा है। मैं याद दिलाना चाहूंगा कि जिस तरह देश के विदेश मंत्री ने कहा था कि इस ऑपरेशन की शुरुआत में हमने पाकिस्तान को बता दिया था कि हम आपके आतंकी ठिकानों पर हमला करने वाले हैं। यही टैक्टिकल मिस्टेक थी। अपने अपनी जानकारी पहली ही दुश्मन को दे दी और शॉक एक्शन खत्म कर दिया। जिसकी वजह से हमारे देश के जांबाज पायलटों को शायद कहीं नुकसान हुआ है।"
कर्नल चौधरी ने कहा, "ये टैक्टिकल मिस्टेक और विदेश मंत्री का बयान, इन दोनों को अगर एक साथ देखा जाये तो साफ होता है कि हमारे देश की सरकार ने फौज की पीठ पर छुरा घोपने का काम किया है। इसका देश को जवाब देना पड़ेगा और बताना पड़ेगा कि यह अहम जानकारी पाकिस्तान को क्यों दी गई। इससे हमें और हमारी सेनाओं को कितना नुकसान हुआ है। उनके परिवारों को जवाब देना पड़ेगा।"
कर्नल चौधरी ने कहा, "इसके लिए जल्द संसद का सत्र बुलाया जाये, ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई जाये और इन सभी बातों पर खुलासे किए जाये। मोदी जी को इसका जवाब देना पड़ेगा वो कब तक छुपेंगे?"