Asaduddin Owaisi: Aimim चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा हरियाणा में तो दाढ़ी वाला कोई भड़काऊ बयान देने नहीं आया तो फिर कैसे हार हुई।
Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) में कांग्रेस की हार हुई है। कांग्रेस (Congress) की हार पर Aimim चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम पर बीजेपी की टीम होने के आरोप लगाए जाते है, लेकिन हरियाणा में वे नहीं लड़े तब भी कांग्रेस हार गई? उन्होंने कहा कि वहां तो दाढ़ी वाला कोई भड़काऊ बयान देने नहीं आया तो फिर कैसे हार हुई।
Aimim चीफ असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने कहा कि हम अगर संघ समर्थित बीजेपी की ब्रैंड पॉलिटिक्स के खिलाफ है। कोई भी जो धर्म को आगे रखकर राजनीति करेगा हम उसके खिलाफ रहेंगे। हम बार-बार कहते हैं कि यह देश संविधान से चलेगा।
BJP नेता रवि किशन (Ravi Kishan) ने कहा कि झूठ हमेशा हारेगा और सच को कोई रहा नहीं सकता और सच मोदी जी हैं। लोकसभा चुनाव में झूठ परोस गया था। झूठ की और ठाठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। उन्होंने कहा कि झूठ को भारत पहचान गया है एक बार लोकसभा चुनाव में धोखा हो चुका है। ओवैसी जो भी बोल रहे हैं, क्यों बोल रहे हैं और उनके दिमाग में क्या चल रहा है, उनका खेला वहीं जानें। लेकिन प्रधान सेवक को हरा पाना, एक फकीर को हराना असंभव है।