राष्ट्रीय

इंडिया गठबंधन में दरार! अब इस पार्टी ने किया कांग्रेस से किनारा

Crack in India alliance on EVM: अदाणी मुद्दे पर कांग्रेस का साथ छोड़ चुकी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने अब इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी के मामले में भी अलग रुख अपनाया है।

less than 1 minute read

Crack in India alliance on EVM: अदाणी मुद्दे पर कांग्रेस का साथ छोड़ चुकी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अब इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी के मामले में भी अलग रुख अपनाया है। टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उन्हें ईवीएम से कोई शिकायत नहीं। ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को चुनाव आयोग (ईसी) के पास जाना चाहिए और डेमो के जरिये साबित करना चाहिए कि वह कैसे हैक हो सकती है। उन्होंने कहा कि वोटिंग के दौरान बूथ पर मॉक पोल और मतगणना के दौरान इसकी चेकिंग की जाती है, इसलिए ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप व बयानबाजी बेतुकी हैं।

EVM पर उमर के बाद टीएमसी भी बोली

इंडिया गठबंधन में शामिल जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी रविवार को साफ कहा था कि कांग्रेस को ईवीएम गड़बड़ी का राग अलापना बंद करना चाहिए। इस पर तंज कसते हुए सोमवार को कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर ने एक्स पोस्ट पर कहा कि सीएम बनने के बाद लोग बदल जाते हैं।

'इंडिया' के नेतृत्व पर चर्चा हो

पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को 'इंडिया' गठबंधन की कमान सौंपने की चर्चा के सवाल पर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इस मुद्दे पर गठबंधन नेताओं के बीच चर्चा होनी चाहिए। ममता बनर्जी सीनियर मोस्ट नेता हैं जिनके पास सात बार सांसद, तीन बार विधायक, केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री का अनुभव है। टीएमसी ने ही भाजपा और कांग्रेस दोनों को हराया है। क्षेत्रीय पार्टी कहकर किसी दल को छोटा नहीं कहना चाहिए।

Published on:
17 Dec 2024 08:05 am
Also Read
View All

अगली खबर