राष्ट्रीय

घर से आ रही थी बदबू, पड़ोसियों ने खोला दरवाजा तो पड़ी थी दो बच्चों के साथ पिता की लाश

एक पिता ने कथित तौर पर अपने दो मासूम बच्चों की हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

2 min read
May 06, 2025

तेलंगाना के सांगारेड्डी जिले के मल्कापुर गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। एक पिता ने कथित तौर पर अपने दो मासूम बच्चों की हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना तीन दिन पहले की मानी जा रही है, लेकिन पड़ोसियों द्वारा घर से तेज बदबू आने की शिकायत के बाद ही इसका खुलासा हुआ।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान सुभाष, जो एक लैब तकनीशियन थे, और उनके दो बच्चों, 13 वर्षीय रित्विक और 9 वर्षीय आराध्या के रूप में हुई है। यह परिवार मल्कापुर गांव में कोंडापुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत रहता था।

कोंडापुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने बताया, "6 मई 2025 को सुबह करीब 9 बजे हमें एक फोन कॉल आया, जिसमें एक कमरे से सड़ने की बदबू आने की सूचना थी। मौके पर पहुंचने पर हमने पाया कि दो बच्चों और उनके पिता की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान सुभाष, एक लैब कर्मी, और उनके बच्चों रित्विक (13) और आराध्या (9) के रूप में हुई।"

तीन दिन पहले हुई घटना

पुलिस को संदेह है कि सुभाष ने पहले अपने बच्चों की हत्या की और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में इस घटना के पीछे सुभाष और उनकी पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद को कारण माना जा रहा है। इंस्पेक्टर ने आगे कहा, "हमें लगता है कि यह घटना तीन दिन पहले हुई थी। हमने मामला दर्ज कर लिया है और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।"

घर से आ रही थी बदबू

घटना की खबर फैलते ही मल्कापुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसियों ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया, खासकर दो छोटे बच्चों की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक पड़ोसी ने बताया, "हमें कुछ दिनों से घर से बदबू आ रही थी, लेकिन हमें क्या पता था कि अंदर इतना बड़ा हादसा हुआ है। सुभाष शांत स्वभाव का था, लेकिन हाल के दिनों में वह परेशान लग रहा था।"

पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच चल रही है ताकि घटना के सटीक क्रम और इसके पीछे के असल मकसद का पता लगाया जा सके। परिवार में चल रहे विवाद की गहराई और अन्य संभावित कारणों की भी छानबीन की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जाएगी।

Updated on:
06 May 2025 04:08 pm
Published on:
06 May 2025 04:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर