21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP विधायक ने SDM को हड़काया, कहा- सरकारें तो आती जाती रहेगी…, नजर झुकाकर खड़े रहे अफसर गुरसिमर सिंह

बीजेपी विधायक विपिन सिंह परमार का एसडीएम गुरसिमर सिंह के साथ तीखी नोकझोंक का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

शिमला

image

Ashib Khan

May 06, 2025

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के सुलह से बीजेपी विधायक विपिन सिंह परमार का एसडीएम गुरसिमर सिंह के साथ तीखी नोकझोंक का मामला सामने आया है। जब एसडीएम अपनी सीट से उठकर विधायक से ज्ञापन लेने नीचे आए थे। लेकिन विधायक परमार ने जल्दबाजी को लेकर नाराजगी जताई और एसडीएम पर भड़क गए। वीडियो में विधायक के सामने एसडीएम गुरसिमर सिंह सिर और नजर झुकाए खड़े हुए दिखाई दे रहे है। विधायक एसडीएम पर अपनी धौंस दिखाते हुए भी नजर आ रहे है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बीजेपी विधायक विपिन सिंह परमार अपने समर्थकों के साथ रोष मार्च और तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे। वहीं इस दौरान ज्ञापन लेने के लिए एसडीएम अपने ऑफिस से बाहर आ गए। इस पर बीजेपी विधायक विपिन सिंह परमार गुस्सा हो गए।

SDM को हड़काया

बीजेपी विधायक विपिन सिंह परमार ने एसडीएम को हड़काते हुए कहा कि इतनी जल्दबाजी ना दिखाओ, अगर आप जल्दबाजी दिखाएंगे तो हम और रास्ता अपना सकते है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारें तो आती जाती रहेंगी, लेकिन अगर देश बचेगा तो आपकी अफसरशाही बचेगी।

मीडिया कैमरों को देखने पर नरम पड़े विधायक

वहीं मीडिया कैमरों को देखने के बाद विधायक का रवैया नरम पड़ गया। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद देश में गुस्सा है, इसलिए हम भी आक्रोशित थे। आपको ठेस पहुंचाने की हमारी कोई मंशा नहीं थी। हालांकि वीडियो को देखने पर पता लग रहा है कि SDM भी सफाई दे रहे हैं। SDM ने कहा कि बीजेपी विधायक विपिन सिंह परमार उनको ज्ञापन देने आए थे, इसलिए उन्होंने ज्ञापन लिया।

यह भी पढ़ें- सड़क हादसे के पीड़ितों के लिए केंद्र सरकार की नई योजना, 1.5 लाख तक का मिलेगा मुफ्त इलाज

कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना

कांग्रेस ने इस घटना पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की है, इसे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला करार दिया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने कहा कि नुरपुर के विधायक की अनुपस्थिति की खीज पूर्व मंत्री विपिन सिंह परमार ने एसडीएम नूरपुर पर दिखाकर अच्छा व्यवहार नहीं दिखाया है। हालांकि, बीजेपी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।