राष्ट्रीय

Swati Maliwal Assault Case Updates: CM अरविंद केजरीवाल का पीए बिभव कुमार गिरफ्तार, MLC रिपोर्ट में स्वाति के गाल पर 2×2 सेंटीमीटर की चोट

Swati Maliwal Assault Case Updates: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read

Swati Maliwal Assault Case Updates:राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पीए बिभव कुमार को शनिवार को गिरफ्तार करने के बाद फिलहाल दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस बिभव कुमार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि बिभव कुमार पर सांसद मालीवाल के साथ मारपीट का आरोप है। इस मामले में दोनों तरफ से ही आरोपों और वीडियों की बौछार हो रही है। मालीवाल ने इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। इसके बाद ही पूरी कार्रवाई शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि स्वाति मालीवाल केजरीवाल के जेल से आने के बाद वह मिलने गई थी।

MLC रिपोर्ट में हुआ मारपीट का खुलासा
भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान ने स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का खुलासा किया है। अपनी चिकित्सा जांच में बताया है कि मालीवाल के बाएं पैर पर 3x2 सेंटीमीटर की चोट आई है। इसके साथ ही मालीवाल दाहिने गाल पर 2x2 सेंटीमीटर में चोट के निशान हैं। गौरतलब है कि मारपीट का आरोप दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव पर है। इसी मामले में उसे अब गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

Updated on:
18 May 2024 03:22 pm
Published on:
18 May 2024 01:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर