Delhi Election 2025: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की और दिल्ली में वोटर लिस्ट से नाम काटने जाने की तीन हजार पन्नों का सबूत सौंपा।
Delhi Election: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों (Delhi Election 2025) को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की और दिल्ली में वोटर लिस्ट से नाम काटने जाने की तीन हजार पन्नों का सबूत सौंपा है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए है। केजरीवाल ने कहा बीजेपी दिल्ली में लोगों के वोट कटवाकर एक भारतीय नागरिक के रूप में लोगों को मिले अधिकारों को छीन रही है। BJP के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न विधानसभाओं में हज़ारों मतदाताओं के नाम काटने की एप्लीकेशन चुनाव आयोग को दी हैं। चुनाव आयोग ने भी इन एप्लीकेशन पर चोरी-छिपे काम करना शुरू कर दिया है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने हमारी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एक्शन लेने का आश्वासन दिया है।
केजरीवाल ने कहा बीजेपी दिल्ली के गरीब, दलित और पूर्वांचलियों के वोट कटवा कर, उनसे उनके वोट के अधिकार को छीन रही है। शाहदरा में बीजेपी पदाधिकारी ने 11,000 वोट काटने के लिए चुनाव आयोग को अर्ज़ी दी, चुनाव आयोग ने चोरी छिपे वोट काटना शुरू किया। जनकपुरी में 24 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 4874 वोट काटने का आवेदन दिया है। तुगलकाबाद में 15 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 2435 वोट काटने का आवेदन दिया है। ऐसे ही कई विधानसभाओं में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हजारों वोट काटने के लिए आवेदन दिया है।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा चुनाव आयोग ने आज हमें आश्वासन दिया है कि अब बड़ी संख्या में वोट नहीं काटे जायेंगे। अगर काटे भी जायेंगे तो उससे पहले सभी पार्टियों के एजेंट्स के साथ उनकी जाँच की जाएगी। आज EC ने बताया कि अब अगर एक आदमी 5 से ज़्यादा वोट कटवाने की एप्लीकेशन देता है तो उसके ऊपर खुद एसडीएम को जांच-पड़ताल के लिए जाना होगा।
आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी की वोट कटवाने की साजिश का खुलासा हो गया है। चुनाव आयोग की समरी रिवाइज की प्रक्रिया 28 अक्टूबर को समाप्त हो चुकी है। इसके बाद भी सात विधानसभाओं में 22649 वोट काटने की एप्लीकेशन दी गई। इनमें से ज्यादातर एप्लीकेशन देने वाले लोग बीजेपी से जुड़े हुए हैं। राघव चड्ढा ने सवाल करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा समरी रिवाइज का समय समाप्त होने के बाद वोट कटवाने की एप्लीकेशन क्यों दी जा रही है?