Delhi Election 2025: बीजेपी प्रत्याशी ने कहा भाजपा ने अब तक के इतिहास में कोई भी लोकसभा या विधानसभा का चुनाव RSS के सहयोग के बिना नहीं जीता।
Delhi Election 2025: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। इसी बीच नई दिल्ली विधानसभा सीट (New Delhi Assembly Constituency) से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मुझे कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दिया था। ANI से बातचीत में बीजेपी नेता ने कहा कि 2008 और 2009 में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर राहुल गांधी ने दोनों चुनाव में ऑफर दिया कि आपको टिकट दे रहे हैं, लोकसभा और विधानसभा चुनाव में।
ANI से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आरएसएस को लेकर भी अपनी बात कही। बीजेपी नेता ने कहा कि यह सच बात है कि बीजेपी ने अब तक के इतिहास में कोई भी लोकसभा या विधानसभा का चुनाव RSS के सहयोग के बिना नहीं जीता। बता दें कि बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का आरएसएस को लेकर दिया गया बयान अहम है, क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि हमें अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की जरुरत नहीं है। पहले हम छोटी पार्टी हुआ करते थे और RSS की छत्रछाया में बढ़े हुए थे। नड्डा के इस बयान के बाद उस समय काफी राजनीति हुई थी।
नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कहा कि मेरे पिताजी की 2007 में मौत हो गई थी। इसके बाद 2008 और 2009 में बीजेपी ने मुझे टिकट नहीं दिया, तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुझे ऑफर दिया। उन्होंने कहा था कि आप हमारी पार्टी के टिकट से लोकसभा या विधानसभा का चुनाव लड़ लीजिए। लेकिन मैंने साफ मना कर दिया। बीजेपी नेता ने कहा कि हमारा घर आमने-सामने था। खाना खाने के बाद रात को टहलते समय हम दोनों की मुलाकात हो जाया करती थी। राहुल गांधी को लगता था कि वो मुझे पटा लेंगे।
बता दें कि भाजपा ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उतारा है, जबकि बीजेपी ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है। नई दिल्ली विधानसभा सीट इन दिनों चर्चाओं में है, क्योंकि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट पर बीजेपी पर वोट कटवाने और जोड़ने का आरोप लगाया है। इसके अलावा केजरीवाल लगातार प्रवेश वर्मा पर पैसे, चादर और चश्में बांटने के भी आरोप लगा रहे है। दिल्ली में ‘फर्जी वोट’ वाले बयान पर सियासत गरमा गई, देखें वीडियो...