राष्ट्रीय

Delhi Metro ने इस मामले को लेकर टिकट ऑपरेटर के खिलाफ की कार्रवाई

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर टिकट ऑफिस मशीन ऑपरेटर द्वारा किए गए कथित वित्तीय गड़बड़ी के संबंध में प्रसारित एक वीडियो पर संज्ञान लिया है।

less than 1 minute read
Sep 05, 2024

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर टिकट ऑफिस मशीन ऑपरेटर द्वारा किए गए कथित वित्तीय गड़बड़ी के संबंध में प्रसारित एक वीडियो पर संज्ञान लिया है। डीएमआरसी ने कहा कि निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर टिकट ऑफिस मशीन ऑपरेटर द्वारा वित्तीय गड़बड़ी के संबंध में एक वीडियो प्रचलन में है। शिकायत मिलने पर इस पर तुरंत संज्ञान लिया गया है और गहन जांच करने के बाद संबंधितत कर्मचारी की पहचान मेसर्स न्यूविजन कमर्शियल एंड एस्कॉर्ड सर्विसेज नामक एजेंसी द्वारा नियोजित एक संविदा ऑपरेटर के रूप में की गई है।

ऑपरेटर को किया बर्खास्त

डीएमआरसी ने कहा की ऑपरेटर को हटा दिया गया है। इसके अलावा अनुबंध के सेवा कमी मेमो खंड के तहत ठेकेदार पर जुर्माना लगाया है। वहीं इस घटना के बाद डीएमआरसी ने आदेश दिया कि स्टेशन कर्मी भविष्य में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए टीओएम काउंटरों पर नियमित और औचक जांच करें। इसके अलावा डीएमआरसी ने यात्रियों को सलाह दी कि वे काउंटर छोड़ने से पहले उन्हें लौटाए गए पैसों की पुष्टि कर लें।

Updated on:
05 Sept 2024 09:45 pm
Published on:
05 Sept 2024 09:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर