5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘देश में IAS से ज्यादा होनी चाहिए शिक्षकों की सैलेरी’, जानिए मनीष सिसोदिया ने ऐसा क्यों कहा

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को टीचर्स डे पर दिल्ली नगर निगम के शिक्षक सम्मान समारोह में कहा कि अब समय आ गया है कि देश के शिक्षकों की सैलेरी किसी भी सरकारी कर्मचारी, यहां तक की IAS अधिकारी से भी अधिक होनी चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification

Manish Sisodia On Teachers Day: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने गुरुवार को टीचर्स डे (Teachers day) पर दिल्ली नगर निगम के शिक्षक सम्मान समारोह में कहा कि देश के शिक्षकों की सैलेरी किसी भी सरकारी कर्मचारी, यहां तक की IAS अधिकारी से भी अधिक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश में गुरु को भगवान का दर्जा देते है। वहां एक शिक्षक का वेतन किसी भी सरकारी अधिकारी से अधिक तो होना चाहिए?

दिल्ली में बच्चों को मिल रही अच्छी शिक्षा

AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के बच्चे आज भारत में सबसे अच्छी शिक्षा पा रहे हैं इसका श्रेय यहां के शिक्षकों को ही जाता है। शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षकों का वेतन देश में किसी भी सरकारी कर्मचारी से अधिक होना चाहिए, यहां तक की 30-35 साल के अनुभवी टीचर का वेतन कैबिनेट सेक्रेटरी से अधिक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को सम्मानित करना बड़े गौरव का काम होता है। 

कई देशों में शिक्षकों की सैलेरी ज्यादा है

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दुनिया में कई सारे ऐसे देश हैं जहां पर अधिकारियों के मुकाबले शिक्षकों की सैलेरी ज्यादा है। जर्मना में अधिकारियों की औसतन सैलेरी 71 लाख रुपये है जबकि वहां के शिक्षकों का सालाना वेतन 72 लाख है।

यह भी पढ़ें-Bengaluru में राइड कैसिल करने पर ऑटो ड्राइवर ने महिला का किया पीछा, मारा थप्पड़ और फिर…