राष्ट्रीय

बड़ी साजिश नाकाम, दिल्ली पुलिस ने 5 आतंकियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Delhi Police Arrested 5 Terrorists: दिल्ली पुलिस ने बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने देश भर से 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Sep 11, 2025
दिल्ली पुलिस (फोटो-IANS)

Delhi Police Arrested 5 Terrorists: दिल्ली पुलिस ने बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 4 राज्यों से 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और IED बनाने वाले सामान बरामद हुए हैं। पुलिस ने दो को दिल्ली से, एक-एक को एमपी, तेलंगाना और झारखंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 8 लोगों से पूछताछ के बाद 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, ये पांचों आतंकी कई सोशल मीडिया साइट्स के जरिए पाकिस्तान स्थित आकाओं के संपर्क में थे। आतंकियों का सरगना दानिश, इस मॉड्यूल को चला रहा था। वह एन्क्रिप्टेड और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए पाकिस्तान में बैठे आकांओं के संपर्क में था।

ये भी पढ़ें

दिल्ली पुलिस और झारखंड ATS की बड़ी सफलता, ISIS के संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

सोशल मीडिया के जरिए दंगा भड़काने की साजिश

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आतंकियों का यह ग्रुप भारत में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें अपने साथ शामिल करने के लिए काम कर रहे थे। वे सभी देश के अलग-अलग हिस्सों में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर कई ग्रुप्स चला रहे थे। पुलिस ने ग्रुप हेड दानिश के पास से एक देसी पिस्टल, कारतूस, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सल्फर पाउडर जैसे रसायन, कॉपर शीट, बॉल बेयरिंग, स्ट्रिप वायर, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, लैपटॉप, मोबाइल फोन और कैश बरामद किया है।

Updated on:
11 Sept 2025 10:11 am
Published on:
11 Sept 2025 09:08 am
Also Read
View All

अगली खबर