जानें कैसे शादीशुदा होने के बावजूद धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हो गया और उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना कैसे उनसे शादी की।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। ही-मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र की मौत की खबर से न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि पूरे भारत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। हिंदी सिनेमा के सबसे हैंडसम हीरों कहे जाने वाले धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक मानी जाती थी। धर्मेंद्र को हेमा से पहली नजर में प्यार हो गया था और इसलिए ही बीवी बच्चे होने के बावजूद उन्होंने हेमा से शादी करने का फैसला लिया। ऐसा कहा जाता है एक दूसरे से शादी करने के लिए हेमा और धर्मेंद्र ने अपना धर्म बदला था और वे आयशा और दिलावर बन गए थे।
1960 में आई फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही धर्मेंद्र की शादी हो चुकी थी। उन्होंने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी, जिससे उनके चार बच्चे हैं। उनके बेटे और मशहूर एक्टर्स सनी देओल और बॉबी देओल को तो हम सभी जानते हैं, लेकिन इनके अलावा धर्मेंद्र के पहली शादी से अजीता और विजेता नाम की दो बेटियां भी हैं। बीवी बच्चे होने के बावजूद धर्मेंद्र को हेमा से प्यार हुआ और उन्होंने समाज और परिवार के बंधंन तोड़ कर उनसे शादी भी की।
दोनों की पहली मुलाकात 1970 में फिल्म 'तू हसीन मैं जवान' के सेट पर हुई थी। यहीं से दोनों के बीच प्यार पनपने लगा और इसके बाद उन्होंने कई फिल्में एक साथ की जिससे उनका प्यार मजबूत होता चला गया। आखिरकार 1980 में दोनों ने शादी करने का फैसला लिया लेकिन यह इतना आसान नहीं था। धर्मेंद्र के साथ-साथ हेमा का परिवार भी इस रिश्ते के खिलाफ था। हेमा की मां चाहती थी कि वो धर्मेंद्र से नहीं बल्कि जितेंद्र से शादी करे। वहीं धर्मेंद्र के पहले से शादीशुदा होने के चलते उनका परिवार भी इस शादी के खिलाफ था।
लेकिन परिवार और समाज के खिलाफ जाकर दोनों शादी के बंधन में बंध ही गए। धमेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही हेमा से शादी की थी। ऐसा माना जाता है कि बिना तलाक के दूसरी शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने अपना धर्म बदला था और इस्लाम धर्म अपना कर हेमा से निकाह किया था। निकाहनामे के मुताबिक धर्मेंद्र का नाम दिलावर खान था और हेमा का आयशा बी। यह निकाह 21 अगस्त 1979 को ही हो गया था लेकिन दोनों ने लंबे समय तक यह बात छिपाई।
उस समय इस बात को लेकर काफी विवाद हुआ था और लोग कई तरह की बातें भी कहते थे। लेकिन हेमा ने कभी इन बातों का असर अपने रिश्ते और अपने प्यार पर नहीं पड़ने दिया। वह मजबूती से धर्मेंद्र के साथ रही और निकाह के कुछ महीनों बाद ही दोनों ने 2 मई 1980 को हिंदू रीति रिवाजों से शादी कर ली। यह शादी हेमा के परिवार की रस्मों के मुताबिक हुई। इस शादी से दोनों को ईशा और अहाना देओल नाम की दो बेटियां हैं। धर्मेंद्र के दो पत्नी और दो अलग-अलग परिवार होने के बावजूद सालों तक दोनों परिवारों में आपसी सम्मान बना रहा।