IPL 2025: आईपीएल शुरू होते ही फैंस को आप मोबाइल फोन में आंखे गड़ाए हुए देख सकते हैं लेकिन कई जगह यह आपके लिए नुकसानदायक भी हो जाता है। क्रिकेट का मैच देखने के चक्कर में एक बस ड्राइवर की नौकरी चली गई है।
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज हो चुका है और इसका खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। डिजिटल स्ट्रीमिंग ने फैंस के लिए कहीं भी और किसी भी स्थान पर मैच को देखने के लिए सुगम बना दिया है। आईपीएल शुरू होते ही फैंस को आप मोबाइल फोन में आंखे गड़ाए हुए देख सकते हैं लेकिन कई जगह यह आपके लिए नुकसानदायक भी हो जाता है। कुछ ऐसा ही महाराष्ट्र में हुआ है, जहां एक शख्स को आईपीएल मैच देखने पर नौकरी गंवाई पड़ी है। दरअसल 22 मार्च को आईपीएल के 18वें सीजन का उद्घाटन समारोह के साथ आगाज हुआ, जहां डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने सामने हुई। इसी मैच को देखने पर एक शख्स को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया।
नौकरी के दौरान आईपीएल का मैच देखना काफी महंगा पड़ा। क्रिकेट का मैच देखने के चक्कर में एक बस ड्राइवर की नौकरी चली गई है। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) ने गाड़ी चलाते समय अपने मोबाइल में मैच देखने के लिए ड्रइावर को बर्खास्त कर दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि परिवहन प्राधिकरण ने राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
दरअसल, एक यात्री ने मैच देखते हुए ड्राइवर का वीडियो बनाकर भेज दिया था। यह घटना 22 मार्च की है जब मुंबई-पुणे मार्ग पर ई-शिवनेरी बस में ड्रावर मैच देख रहा था। इस दौरान बस में सवार एक यात्री ने चालक का अपने मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच देखते हुए वीडियो बनाकर परिवहन मंत्री को भेज दिया।
यात्री ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मंत्रियों और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी टैग किया था। राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने तुरंत एमएसआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिए। स्थानीय अधिकारियों ने एक निजी बस संचालक की ओर से नियोजित चालक को यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में बर्खास्त कर दिया। इसके साथ ही सेवा के लिए जिम्मेदार निजी कंपनी पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया।