9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Politics: मुस्लिम संगठनों के ऐलान के बाद चिराग पासवान का बड़ा बयान, बोले- मुसलमान समाज का ठेकेदार बनाना…

Bihar Politics: कुछ मुस्लिम संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री और लोजपा (रामविलास) के इफ्तार पार्टी के बहिष्कार किए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ऐसे संगठन को अपनी चिंताएं हैं।

2 min read
Google source verification
Chirag Paswan

Chirag Paswan

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी को इमारते सरिया सहित कई धार्मिक मुस्लिम संगठनों ने बायकॉट किया है। लोजपा (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है। चिराग पासवान ने कहा कि ऐसे संगठनों को अपनी चिंताएं हैं, इन्होंने इस तरह का फैसला लिया है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर भी चिंता जताई है। भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हों, इसको लेकर उपाय किए जाना चाहिए। उन्होंने अपराधियों को कठोर सजा मिलने की भी बात कही।

'क्या वे लोग उनके हितों का संरक्षण कर पा रहे हैं'

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं इतना जरूर कहूंगा कि जिन्हें इन्होंने मुसलमान समाज का ठेकेदार बनाना सही समझा है, क्या वे लोग उनके हितों का संरक्षण कर पा रहे हैं। जो लोग आरजेडी के इफ्तार में जा रहे हैं, उनसे भी तो सवाल-जवाब किए जाने चाहिए, कि उन्होंने मुस्लिमों के लिए क्या किया है?

राष्ट्रीय जनता दल पर बोला हमला

चिराग पासवान ने आगे कहा कि इन लोगों ने लंबे समय तक शासन किया, क्या मुस्लिमों की स्थिति में सुधार आया। इन लोगों ने क्या क्या काम किया। हमारे पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान ने बिहार में मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने को लेकर अपनी पार्टी तक को समाप्त कर दिया था, उस समय आरजेडी जैसी पार्टियों ने क्या किया था।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार को लगा बड़ा झटका, मुस्लिम संगठनों ने किया ये ऐलान

आपराधिक घटनाओं पर जताई चिंता

लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, जो चिंता की बात है। इस बात को बिहार सरकार ने पूरी गंभीरता से लिया है। मैं केंद्र सरकार का जरूर हिस्सा हूं, लेकिन राज्य सरकार में भी सहयोगी होने के नाते मैंने समय-समय पर इन मुद्दों पर आवाज उठाई है।